Advertisement

Updated February 13th, 2019 at 09:33 IST

कुंभ मेले में फिर से आग का कहर, बाल-बाल बचे बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन

इससे पहले बीते 5 फरवरी को कुंभ मेले के सेक्टर 15 में स्थित नाथ संप्रदाय के शिविर में दो शिविरों में आग लग गई थी। आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया था। 

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में एक बार फिर भीषण आग लग गई जिससे अचानक अफरा तफरी का माहौल बन गया। ये घटना देर रात की बताई जा रही है।  इस आग से बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन बाल-बाल सुरक्षित बच गए। 

जानकारी के अनुसार जिस वक्त कैंप में आग लगी, उस समय लालजी टंडन उस वक्त गहरी नींद में सो रहे थे। इस घटना में गवर्नर लालजी टंडन का मोबाइल, चश्मा, घड़ी और कई दूसरे सामान जल गए। आग लगने के बाद टंडन को बचाकर कुंभ मेले से सर्किट हाउस शिफ्ट किया गया।

बता दें, कुंभ मेले में आग लगने की यह पांचवीं घटना है। बताया जा रहा है कि रात को ढाई बजे के करीब आग लगी थी जिसके बाद राज्यपाल को करीब साढ़े तीन बजे शिफ्ट किया गया। सेक्टर बीस के अरैल इलाके स्थित त्रिवेणी टेंट सिटी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। त्रिवेणी टेंट सिटी में ही राज्यपाल लालजी टंडन भी रुके थे।

आशंका जताई जा रही है कि ये आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। हालांकि इस घटना में किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन ये कोई पहली दफा नहीं है जब कुंभ मेले में आग की घटना सामने आई है। कुंभ में आग लगने की कई घटनाएं पहले भी आ चुकी हैं।

इससे पहले बीते 5 फरवरी को कुंभ मेले के सेक्टर 15 में स्थित नाथ संप्रदाय के शिविर में दो शिविरों में आग लग गई थी। आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया था। 

इसके अलावा पिछले महीने जनवरी में ही कुल 3 बार आग के तांडव की घटना देखी गई है।

  • कब-कब लगी आग..

14 जनवरी : दिगंबर अखाड़े के शिविरों में आग लगी थी, जिससे मेला परिसर के कई पंडाल जलकर खाक हो गए थे। इस आग का कारण सिलेंडर फटना निकल कर आया था। 
16 जनवरी : स्वामी वासुदेवानंद के शिविर में आग लगी थी। शिविर में उस समय भंडारा चल रहा था। आग लगने से भंडारे का टेंट जलकर राख हो गया था। 
19 जनवरी : मेले के सेक्टर-13 में सभा के पंडाल में अचानक आग लग गई थी। 
5 फरवरी : कुंभ मेले के सेक्टर 15 में स्थित नाथ संप्रदाय के शिविर में दो शिविरों में आग लग गई थी। आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया था। 
13 फरवरी : सेक्टर बीस के अरैल इलाके स्थित त्रिवेणी टेंट सिटी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस आग से बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन बाल-बाल सुरक्षित बच गए।

Advertisement

Published February 13th, 2019 at 09:28 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo