Advertisement

Updated October 19th, 2018 at 21:48 IST

अमृतसर में बड़ा रेल हादसा, दशहरा देख रहे कई लोग आए ट्रेन की चपेट में, PM मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को तत्काल पीड़ित लोगों को सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

पंजाब में अमृतसर के निकट शुक्रवार शाम रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरी पर खड़े लोगों के ऊपर ट्रेन चढ़ने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई. ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी तभी जोडा फाटक पर यह हादसा हुआ. मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की.

उन्होंने ट्वीट किया, “ पंजाब के अमृतसर में रेल की पटरी पर हुए हादसे की खबर सुनकर दुखी हूं. मैं समझता हूं कि भारतीय रेलवे और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को मदद पहुंचा रहे होंगे.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को तत्काल पीड़ित लोगों को सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया.

मोदी ने ट्वीट में कहा, “अमृतसर में ट्रेन हादसे से बेहद दुखी हूं. यह दुख भरी घटना दिल दहलाने वाली है.'

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने परिजन को खोया है और मैं घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. जरूरतमंद लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.'


उल्लेखनीय है कि पंजाब में अमृतसर के निकट शुक्रवार शाम रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरी पर खड़े लोगों के ऊपर ट्रेन चढ़ने से कई लोगों की मौत हो गई.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने राज्य सरकार और पार्टी कार्यकर्ताओं से घटनास्थल पर तत्काल सहायता पहुंचाने को कहा है.

गांधी ने कहा, “ पंजाब में ट्रेन हादसे में 50 लोगों की मौत स्तब्ध कर देने वाली है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. मैं घायल लोगों के तेजी से ठीक होने की कामना करता हूं.'

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह खुद राहत ए‍वं बचाव कार्य की निगरानी देखने के लिए अमृतसर जा रहे हैं.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वह इस घटना के बारे में जानकर दुखी और स्तब्ध हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, “ मैं घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. रेलवे तत्काल बचाव और राहत कार्य अभियान में जुटा है.'

केंद्रीय मंत्री एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका में हैं. यह ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी और यह हादसा जोडा फाटक पर हुआ है. रेलवे पटरी के निकट स्थित मैदान में रावण दहन देखने के लिए कम से कम 300 लोग मौजूद थे.

अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 60 शव बरामद हुए हैं और कई घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनका कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत कार्य अधिकारियों की मदद करने और इस संकट की घड़ी में सहायता पहुंचाने की अपील की है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हादसे पर शोक जताया है.

(इनपुट- भाषा)

Advertisement

Published October 19th, 2018 at 21:47 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
2 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo