Advertisement

Updated June 3rd, 2023 at 07:34 IST

Balasore Train Accident: जाको राखे साईंया मार सके ना कोय, कुछ ऐसी रही Coromandel Express के S5 कोच की कहानी!

Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में अभी तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। वहीं, S5 कोच के यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। 

Reported by: Kunal Verma
Balasore Train Accident
Balasore Train Accident | Image:self
Advertisement

Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में अभी तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। वहीं, इस दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस का एक ऐसा भी कोच रहा, जिसमें लोगों को मामूली चोटें आईं और एक बच्चे को बिल्कुल सुरक्षित निकाला गया।

कोरोमंडल एक्सप्रेस के S5 कोच पर भगवान की ऐसी कृपा देखकर हर किसी के मुंह से यही कहावत सुनने को मिली- जाखो राखे साईंया मार सके न कोय।

सुरक्षित निकाला गया एक बच्चा

कोरोमंडल एक्सप्रेस के S5 कोच के एक पैसेंजर ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा- 'हम पेंटर्स हैं और चेन्नई जा रहे थे। हम सभी S5 कोच में बैठे थे। S5 कोच में बैठे हुए लोगों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ हैं। हमें हल्की चोटें ही आईं। हमने अपने घरवालों को बता दिया है और अब हम अपने घरों की तरफ रवाना हो रहे हैं।'

एक अन्य यात्री ने कहा- 'हम S5 बोगी में थे और जिस समय हादसा हुआ, उस समय मैं सोया हुआ था। हमारी सीट के नीचे एक 2 साल का बच्चा था, जो पूरी तरह से सुरक्षित है। बाद में हमने उसके परिवारजन को बचाया।'

यह भी पढ़ेंः Balasore ट्रेन हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हावड़ा- 03326382217
शालीमार (कोलकाता) – 9903370746
बालासोर- 8249591559, 7978418322
खड़गपुर- 8972073925, 9332392339
भद्रक- 8455889900
जाजपुर क्योंझर रोड रेलवे स्टेशन- 8455889906
कटक- 8455889917
भुवनेश्वर- 8455889922
खुर्दा रोड- 6370108046
बालुगांव- 9937732169
पलासा- 897881006 
हेल्पलाइन- 04425354771

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार ने 10-10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार के मुआवजे का ऐलान किया है। जान लें कि ट्रेन हादसा शाम को करीब 7.20 बजे बाहानगा बाजार स्टेशन पर हुआ, जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी। 

यह भी पढ़ेंः 'मेरे ऊपर कई लोग थे जब मैं निकला तो कइयों के सिर...' रूह कंपा देगी हादसे के चश्मदीद की कहानी

Advertisement

Published June 3rd, 2023 at 07:34 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

13 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo