Advertisement

Updated September 10th, 2018 at 10:23 IST

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए फरिश्ता बन ग्राउंड जीरो पहुंचे मंत्री, बच्चे को गोद में उठा कर हुए भावुक

उत्तर प्रदेश हो या बिहार में बाढ़ से क्षतिग्रस्त इलाकों का दौरा करने वाले मंत्री हेलिकॉप्टर से बाहर नहीं निकलते है.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

100 साल में आए सबसे ज्यादा भयानक बाढ़ का सामना कर रहे केरल में तबाही मची हुई है. तबाह केरल में सकंट का आलम यह है कि यहां अस्पतालों में आक्सीजन की कमी हो गई है और पेट्रोल पंपो में ईधन नहीं है. हजारों एकड़ में किसानों की मेहनत 'फसल' जल में समाधि ले चुकी है. हजारों लोग खाने पीने की चीजों के बिना घरों में फंसे हुए है. ऐसे में इनकी जिंदगी बचाने के लिए फरिश्ता बन केरल का यह मंत्री ग्राउंड जीरो पहुंच गया.  

उत्तर प्रदेश हो या बिहार में बाढ़ से क्षतिग्रस्त इलाकों का दौरा करने वाले मंत्री हेलिकॉप्टर से बाहर नहीं निकलते है. लेकिन केरल के फाइनेंस मिनिस्टर थॉमस इसहाक बाढ़ से क्षतिग्रस्त इलाकों पर ग्राउंड जीरो में जाकर लोगों की मदद कर रहे है. उनकी एक तस्वीर सोशल में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बाढ़ पीड़ित बच्चे को गोद में उठा कर निहार रहे है. 

प्रकृति के तांडव से यहां हजारों घर, सड़क और पुल बह गए है. 357 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 300,000 लोग शिविरों में है.

ऐसे में सूबे के मंत्री थॉमस इसहाक ने हार नहीं मानी है. उन्होंने कहा हमे 2 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान पहुंचा है. हमें राज्य को पूरी तरह से पुनर्निर्माण करना है. उन्होंने यह स्वीकार किया कि यह कोई आसान काम नहीं है लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत को लोग केरल को अपने पैरों पर फिर से खड़े होने के प्रयासों में शामिल होंगे.


मंत्री ने कहा 1924 के बाद आए सबसे ज्यादा भयानक बाढ़ के लिए हम पुरी तरह से तैयार नहीं थे लेकिन हम इस महाप्रलय से होने वाले नुकासान को कम करने में कामयाब रहे और एजेंसियों के बीच अच्छे तालमेल कि वजह से हजारों लोगों को बचाया गया. 


मंत्री थॉमस ने कहा नुकसान बहुत बड़ा है और हमें बाढ़ पीड़ित लोगों का समर्थन करने की जरूरत है. जो लोग इसका समर्थन करना चाहते हैं, वह Donation.cmdrf.kerala.gov.in के जरिए पीड़ित की मदद कर सकते हैं. मंत्री ने कहा यदी आप राहत सामग्री दान करना चाहते है तो कृपया कपड़े और व्यक्तिगत स्वच्छता सामग्री भेजें.

Advertisement

Published August 19th, 2018 at 10:47 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo