Advertisement

Updated October 20th, 2018 at 10:42 IST

अमृतसर ट्रेन हादसा - दशहरा देखने पोता चुपचाप निकल गया था , लाश मिली

जब तक कुछ लोग समझ पाते , लोगों की चीख - पुकार मच चुकी थी.

Reported by: Amit Bajpayee
PC- ANI (प्रतीकात्मक तस्वीर)
PC- ANI (प्रतीकात्मक तस्वीर) | Image:self
Advertisement

दशहरे के मौके पर अमृतसर में बड़ा रेल हादसा हो गया , जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में अपना 15 वर्षीये पोता खो चुके तरसेम सिंह के अनुसार उनका पोता सुबह से जिद कर रहा था कि मैं दशहरा देखने जाऊंगा , मैं उसे मना कर रहा था , पर चार बजे वह चुपचाप घर से निकल गया. शाम साढ़े सात बजे मुझे पता चला कि रेलवे ट्रेक पर ट्रेन के निचे आकर दब गए हैं. मैं डर गया . बदहवास जब मैं दौड़े - दौड़े ट्रेक पर पहुंचा तो वहां पते की लाश मिली.  


मृतकों को परिवार वाले क्या किसी से पहचाने नहीं जा रहे थे...

जब तक कुछ लोग समझ पाते , लोगों की चीख - पुकार मच चुकी थी. जिनके घरों के चिराग नहीं मिल रहे थे उनका रो - रो कर बुरा हाल हो रहा था. जिन्हें अनहोनी का डर सता रहा था वह पागलो की तरह पटरियों पर दौड़ रहे थे. घटनास्थल पर पड़े शवों से कपड़ों के टुकड़े उठाकर अपने वारिसों की पहचान करने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन जिन लोगों को ट्रेन चीरते हुए निकल गई उनके शरीर परिवार वाले क्या किसी से पहचाने नहीं जा रहे थे. रात के अंधेरे में किसी का सिर नहीं मिल रहा था , तो किसी का हाथ , मृतकों के अंग तलाशने में परिजनों को काफी मुश्किल हो रही थी क्योंकि तेज रफ्तार डीएमयू काफी दूर तर लोगों को घसीटते हुए ले गई थी. 

ट्रैक के किनारे पथरों पर बुरी तह तड़प रहे थे घायल

एक मां अपने बेटे को तलाशते हुए कभी रो पड़ती तो कभी हंस पड़ती . जोड़ा फाटक के हादसे से के शिकार हुए 150 से ज्यादा  खून से लथपथ हुए  लोग और उसके आसपास पड़े पथरों पर बुरी तरह से तड़प रहे थे. ट्रेक के आसपास स्थित घरों की छतों पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रशासन को इसकी जानकारी दी. देखते ही देखते सारे शहर की ऐंबुलेंस घटास्थल पर पहुंच गई. अस्पतालों में हूटर बजाती ऐंबुलेंस आती रही और एक - एक कर शव उतारे जा रहे थे. क्षत-विक्षत शवों को देखकर डॉक्टर भी विचलित हो गए. 

वहीं घटना के चश्मदीद ने बताया कि पटाखों का शोर सुनकर लोग भागने लगे . मैं भी उनके साथ भागी. इसके बार बाद मेरी कमर पर जोरदार टक्कर लगी और मैं पटरी के दूसरी साइड़ गिर गई . उठकर देखा तो मेरे पास एक व्यक्ति का कटा हुआ हाथ सिर पड़ा था. चारों तरफ क्षत-विक्षत लाशें बिखरी थी. 

Advertisement

Published October 20th, 2018 at 10:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

5 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo