Advertisement

Updated June 3rd, 2023 at 09:13 IST

ओडिशा ट्रेन हादसे में 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान; रेल मंत्री बोले- 'उच्च स्तरीय जांच होगी, पर अभी रेस्क्यू पर फोकस'

Odisha Train Accident : बालासोर (Balasore) में हुई दर्दनाक घटना के बाद रेलवे मंत्रालय (Railway Ministry) ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

Reported by: Dalchand Kumar
Balasore Train Accident (Image: ANI)
Balasore Train Accident (Image: ANI) | Image:self
Advertisement

Balasore Train Accident : ओडिशा (Odisha) के बालासोर में हुए भयंकर रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 233 तक पहुंच चुकी है। अभी तक हादसे में 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। दर्दनाक घटना के बाद रेलवे मंत्रालय (Railway Ministry) ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। इसके साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railways Minister Ashwini Vaishnaw) ने उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की बात कही है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव फिलहाल दुर्घटनास्थल पर ही मौजूद हैं और स्थिति का जायजा लिया है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे, NDRF, SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। हमारा पूरा फोकस अभी रेस्क्यू पर ही है। इसके बाद ही रेलवे ट्रैक की बहाली का काम शुरू कर दिया जाएगा। पहले से ही बहाली के लिए मशीनें तैनात हैं।

हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी: रेल मंत्री 

रेल मंत्री ने कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हम प्रार्थना करते हैं। जिनके परिवार के सदस्यों की हादसे में मौत हुई है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। जांच के बाद ही हादसे का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें: पटरी पर तड़पते लोग, हर तरफ चींख पुकार... दिल दहला देंगी Balasore Train Accident की ये दर्दनाक तस्वीरें

रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया

उधर, रेलवे मंत्रालय ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को 2-2 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।

कैसे हुआ पूरा हादसा?

यह भीषण हादसा कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के निकट शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। 

यह भी पढ़ें: Odisha Train Accident : ओडिशा में 3 ट्रेनों की टक्कर, अबतक 233 मौतें... सेना, NDRF और SDRF कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन

Advertisement

Published June 3rd, 2023 at 08:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo