Advertisement

Updated April 25th, 2024 at 20:17 IST

'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' में अपने किरदार पर खुलकर बोलीं लारा दत्ता, कहा- दिलचस्प था, लेकिन...

Lara Dutta ने कहा कि मनीषा सहगल जैसा किरदार बनाने के लिए मैंने शुरू से तैयारी की। मुझे यकीन है कि जब दर्शक इस सीरीज को देखेंगे, तो उन्हें यह काफी पसंद आएगी।

Lara Dutta
लारा दत्ता | Image:Instagram
Advertisement

Ranneeti Balakot & Beyond: एक्ट्रेस लारा दत्ता ने 2020 में एक्शन-कॉमेडी सीरीज 'हंड्रेड' के साथ स्ट्रीमिंग की शुरुआत की। चार साल बाद, आज एक्ट्रेस का एक और शो 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है।

स्ट्रीमिंग मीडियम में लगभग आधा दशक बिताने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि आज ओटीटी काफी बढ़ रहा है, कई प्लेटफार्म सामने आ रहे हैं। कई प्लेटफार्म उपलब्ध होने से अलग-अलग कैरेक्टर को एक्सप्लोर करने के ज्यादा अवसर उपलब्ध हैं।

Advertisement

आईएएनएस से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "ओटीटी के बारे में अद्भुत बात यह है कि इसमें बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं, आप ऑडियंस के अलग-अलग सेगमेंट को टारगेट कर रहे हैं। आपको ऐसे कटेंट बनाने होंगे, जो उन सभी से जुड़े हों।"

लारा ने 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' में अपने किरदार के बारे में भी बात की।

Advertisement

एक्ट्रेस ने कहा, "मनीषा सहगल कैरेक्टर का कोई मिलिट्री बैकग्राउंड नहीं है, लेकिन हमारे बीच काफी कुछ समानताएं हैं। मुझे लगता है कि किसी कैरेक्टर के लिए स्क्रिप्ट ही आपका शुरुआती प्वाइंट है। मनीषा अकेले रहती हैं, और वह बहुत सीधी हैं। मेरे लिए इस तरह का किरदार बनाना दिलचस्प और आकर्षक था। वह लोगों और चीजों के प्रति थोड़ी लापरवाह है, लेकिन जब देश की बात आती है, तो वह सब कुछ देने के लिए तैयार रहती है।''

उन्होंने कहा, ''मनीषा सहगल जैसा किरदार बनाने के लिए मैंने शुरू से तैयारी की। मुझे यकीन है कि जब दर्शक इस सीरीज को देखेंगे, तो उन्हें यह काफी पसंद आएगी।''

Advertisement

'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' द सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है।

यह भी पढ़ें: 'देवा सेट पर हर पल को यादगार बनाया', को-स्टार पावेल गुलाटी ने बांधे Shahid Kapoor की तारीफों के पुल

Advertisement

 

Advertisement

Published April 25th, 2024 at 20:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo