Updated June 23rd, 2021 at 17:48 IST

जानिए कैसे यामी गौतम और आदित्य धर ने अपनी शादी को बना दिया एक ‘इको-फ्रेंडली’ इवेंट?

एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने हाल ही में निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ हिमाचल प्रदेश में एक निजी समारोह में शादी की है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने हाल ही में निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ हिमाचल प्रदेश में एक निजी समारोह में शादी की है। यह जोड़ी अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधी। यामी और आदित्य तब से चर्चा में हैं जब से नवविवाहिता की नई तस्वीरें सामने आई हैं। शादी के दौरान यामी गौतम को उनके सिंपल लेकिन खूबसूरत लुक के लिए तारीफों से नवाजा जा रहा है। बता दें कि इस जोड़ी ने अपनी शादी को सादा रखने का फैसला किया था और इस दौरान, पर्यावरण का भी जमकर ख्याल किया था।

यामी गौतम और आदित्य धर के एक करीबी सूत्र ने पिंकविला को बताया कि शादी एक इको-फ्रेंडली इवेंट था। उन्होंने खुलासा किया कि कपल यह चाहता था कि खाने और फूलों की बर्बादी न हो। सूत्र ने कहा कि शादी अपनी तरह की अनूठी थी और उन्होंने शादी का पूरा आनंद लिया। दिलचस्प बात यह है कि शादी के लिए मंडप भी पर्यावरण के अनुकूल था क्योंकि इसे गेंदे के फूलों, केले के पत्तों, ईंटों और रंगोली से सजाया गया था।

यामी और आदित्य ने शादी को इको-फ्रेंडली बना दिया और इसमें कोई फैंसी ग्लैम आइटम या कोई असाधारण सजावट शामिल नहीं थी। खाने की बर्बादी नहीं हुई और ऐसा करने के लिए, उन्होंने स्टार-स्टडेड ग्लैमरस बिग फैट इंडियन वेडिंग के बजाय एक साधारण शादी का विकल्प चुना। शादी हिमाचल प्रदेश के मनाली के एक फार्महाउस में हुई थी और यामी गौतम की शादी की खूबसूरत तस्वीरें उनके भाई ओजस गौतम ने क्लिक की थीं।

यामी और आदित्य की ड्रीम वेडिंग

गौरतलब है कि यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी और उसके बाद के इवेंट्स की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने शादी के दिन अपने पति के साथ पहली फोटो शेयर करते हुए लिखा- “अपने परिवार के आशीर्वाद से, हम आज एक निजी विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंध गए हैं। बहुत ही प्राइवेट लोग होने के नाते, हमने इस खुशी के अवसर को अपने परिवार के साथ मनाया। अब जब हम प्यार और दोस्ती की यात्रा शुरू कर रहे हैं, तो हमें आप सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहिए।”

इस बीच, यामी गौतम आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी’ में नजर आई थीं। फिल्म में उन्हें विक्रांत मैसी के साथ देखा गया था। वह अगली बार ‘भूत पुलिस’, ‘दसवी’ और ‘ए थर्सडे’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी। वही दूसरी ओर, आदित्य धर को 2019 की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्देशक के रूप में पहचान मिली थी। अब वह फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ का निर्देशन करेंगे जिसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इरफान खान को बेटे बाबिल ने किया याद, कहा-'काश आप मेरी मेहनत देख पाते'

Advertisement

Published June 23rd, 2021 at 17:44 IST

Whatsapp logo