Updated January 26th, 2021 at 07:43 IST

इस सिंगर के ऊंचे सुर सुनकर भागने लगे कुत्ते-बिल्ली और इंसान, ए आर रहमान ने शेयर किया Funny वीडियो

संगीत के उस्ताद कहे जाने वाले ए आर रहमान ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद फनी वीडियो शेयर किया है जिसे देख आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

संगीत के उस्ताद कहे जाने वाले ए आर रहमान (A R Rahman) ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद फनी वीडियो शेयर किया है जिसे देख आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। इस वीडियो में 'पटाखा गुड्डी (Patakha Guddi)' गाने की सिंगर ज्योति नूरां (Jyoti Nooran) नजर आ रही हैं जो इतने तेज सुर छेड़ती हैं कि उसे सुनकर सारे कुत्ते-बिल्ली और इंसान भागने लग जाते हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

ए आर रहमान ने शेयर किया ज्योति नूरां का फनी वीडियो

ऑस्कर विजेता गायक ने जो वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, उसमें दिख रहा है कि कैसे गायिका ज्योति नूरां ऊंचा सुर छेड़ती हुई गाना शुरू करती हैं जिसे सुनकर सारे इंसान हिल जाते हैं और आसपास के कुत्ते और बिल्लियां चौकते हुए भाग जाते हैं। हालांकि, हम आपको बता दें कि यह वीडियो एडिट किया गया है। 

इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए ए आर रहमान ने कैप्शन में लिखा है- "यह किसने एडिट किया है, कितनी क्रेजी व्याख्या है।" बता दें कि ए आर रहमान द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इस पर जमकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं। 

जब ए आर रहमान ने की बॉलीवुड के 'गैंगवाद' की शिकायत

बता दें कि कुछ महीने पहले, संगीतकार ए आर रहमान ने दावा किया बॉलीवुड में एक ऐसा ‘गैंग’ है जिसके कारण उन्हें काम मिलने में अड़चन आ रही है। 

रेडियो मिर्ची के साथ एक साक्षात्कार के दौरान ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक से हिंदी फिल्मों में उनके कम काम करने के पीछे की वजह पूछी गई थी। इस पर रहमान ने कहा कि कुछ लोग उनके बारे में फिल्म जगत में ‘अफवाह’ फैला रहे हैं जिससे उनके और फिल्म निर्मातओं के बीच ‘गलतफहमी’ पैदा हो रही है। 

उन्होंने कहा, "मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता हूं लेकिन मेरा मानना है कि एक गैंग है जो कुछ अफवाह फैला रहा है और गलतफहमी पैदा हो रही है। इसलिए जब मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए तो मैंने उन्हें दो दिन में चार गाने दिए।"

Advertisement

Published January 26th, 2021 at 07:38 IST

Whatsapp logo