Updated June 7th, 2021 at 07:45 IST

विक्रांत मैसी ने 'राधे मां' से की यामी गौतम की तुलना; भड़की कंगना रनौत बोलीं- 'लाओ मेरी चप्पल..'

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने चार जून को फैंस को अपनी शादी की खबर दी।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने चार जून को फैंस को अपनी शादी की खबर दी। यामी गौतम की शादी की खबर सुनते ही उनके फैंस हैरान हो गए। यामी ने निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ शादी की। उन्होंने अपनी शादी खबर फैंस को देने के लिए अपनी वेडिंग फोटो शेयर की।

यामी और आदित्य इसके बाद फैंस के साथ बॉलीवुड के लोग भी बधाई देने लगे। इस बीच एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने यामी की शादी की फोटो पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया जो अब उनको भारी पड़ रहा है। इसी कमेंट की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana ranaut) ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है। 

दरअसल यामी ने शादी की खूबसूरत तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों को लोग खूब लाइक कर रहे हैं। इसके साथ ही यामी की इस लुक उनके फैंस जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। लेकिन इस कमेंट बॉक्स में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने कमेंट में उनकी तुलना 'राधे मां' से कर दी। जिसके बाद कंगना रनौत भड़क उठीं। 

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस यामी गौतम ने आदित्य धर से रचाई शादी, सामने आई पहली तस्वीर

बता दें कि विक्रांत मेसी यामी की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि 'राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र।' लेकिन उनका ये मजाकियां कमेंट कंगना रनौत को थोड़ा भी रास नहीं आया। कंगना ने तुरंत पलटवार करते हुए लिखा कि 'कहां से निकला ये कॉक्रोच, लाओ मेरी चप्पल...' कंगना के इस कमेंट पर फैंस तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं।

कंगना ने एक अन्य कमेंट में लिखा कि हिमाचली दुल्हन खूबसूरत लग रही है। सबसे खूबसूरत और देवी की तरह लग रही है।

इसे भी पढ़ें: यामी गौतम की शादी की रस्मों की तस्वीरें हुई VIRAL; बॉलीवुड स्टार्स ने एक्ट्रेस को बताया 'देवी'

वहीं बॉलीवुड एक्टर आयुष्यमान खुराना ने लिखा कि जय माता दी वाली फीलिंग आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने कमेंट में पूछा कि आप दोनों ज्वाला जी गए थे क्या?

बता दें कि यामी ने चार जून को सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उन्होंने निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी कर ली है। दोनों ने एक निजी समारोह में शादी की है।

Advertisement

Published June 7th, 2021 at 07:45 IST

Whatsapp logo