Updated September 2nd, 2020 at 17:11 IST

सुशांत केसः ड्रग्स एंगल में NCB ने जारी किया बयान, किया ये खुलासा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत और संबंधित ड्रग मामलों में की गई अब तक की जांच पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत और संबंधित ड्रग मामलों में की गई अब तक की जांच पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। NCB ने अपने बयान में कहा कि उसे प्रवर्तन निदेशालय (ED) से 'ड्रग्स के सेवन, खरीद, उपयोग' से संबंधित चैट्स की जानकारी मिली थी। मामले का संज्ञान लेते हुए, NCB ने कहा कि इसमें प्रारंभिक पूछताछ करके जांच शुरू कर दी है।

बयान में लिखा है कि कुछ इनपुट के आधार पर 27 अगस्त को देर रात मुंबई में छापा मारा गया जिसमें अब्बास लखानी और कर्ण अरोड़ा गिरफ्तार किए गए और थोड़ा माल जब्त किया गया। एजेंसी को अब्बास लखानी का जैद विलात्रा नामक व्यक्ति के साथ लिंक का पता चल गया है जिसे अब हिरासत में ले लिया गया है। 

बयान में कहा गया है कि तलाशी के दौरान भारतीय करेंसी (9,55,750 रुपये) और विदेशी करेंसी (यूएस $ 2081, 180 ब्रिटिश पाउंड, 15 दिरहम) बरामद की गई, जिसका ज़ैद ने खुलासा किया कि वह ड्रग पेडलिंग के दौरान मिली थी।

इसके अलावा, NCB के बयान में खुलासा हुआ है कि जैद बांद्रा में एक खाने की दुकान चलाता है जो लॉकडाउन की वजह से कुछ खास नहीं कमा पा रहा था और वह ड्रग पेडलिंग में शामिल है जिसके जरिए वो अच्छा-खासा कमा लेता है। आगे NCB ने कहा कि उसने बांद्रा के एक निवासी बासित परिहार से भी पूछताछ की और ED द्वारा जमा कराई गई प्रारंभिक जांच की डिटेल्स से उसके लिंक का पता लगाया। एजेंसी ने अंत में कहा कि जांच अभी चल रही है। 

शौविक का ड्रग कनेक्शन

सुशांत मामले की मुख्य संदिग्ध रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक के खिलाफ NCB को काफी पुख्ता सबूत मिले हैं। सूत्रों ने कहा है कि शौविक का कनेक्शन मुंबई के ड्रग्स पैडलर से जुड़ा है। साथ ही शौविक और ड्रग्स पैडलर के बीच कॉल रिकॉर्ड और मैसेज के जरिए हुई बातचीत भी जांच एजेंसी को मिल गई है। 

रिपब्लिक टीवी को पता चला है कि NCB ने रिया के भाई शौविक के CDR को एक्सेस कर लिया है। जिससे ये खुलासा हुआ है कि शौविक ने ही मंगलवार को गिरफ्तार हुए जैद से सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को मिलवाया था। ये खुलासा शौविक के 17 मार्च 2020 के एक मैसेज से हुआ है।

जैद उन दो ड्रग्स पैडलर्स में से एक है जिन्हें NCB ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उसने ये कबूल किया है कि वो शौविक को जानता है और कई बार उसने रिया के भाई शौविक को ड्रग्स सप्लाई किया था। सूत्रों ने कहा कि मामले में यह बड़ी सफलता हासिल करने के बाद, NCB जल्द ही रिया और शौविक को पूछताछ के लिए समन जारी कर सकती है।

ये भी पढ़ेः क्या बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार्स ड्रग्स के प्रभाव में शूटिंग करते हैं?

ये भी पढ़ेः रिया के भाई शौविक ने सैमुअल मिरांडा को ड्रग डीलर से मिलवाया था; NCB के पास कॉल और मैसेज डिटेल्स

Advertisement

Published September 2nd, 2020 at 17:11 IST

Whatsapp logo