Updated September 27th, 2018 at 17:02 IST

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के आरोप पर अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने दी प्रतिक्रिया

तनुश्री के हालिया टीवी साक्षात्कार के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘‘मेरा नाम तनुश्री नहीं है और मेरा नाम नाना पाटेकर भी नहीं है . ’’ 

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के दावे से जुड़े सवाल को टाल दिया.  तनुश्री ने दावा किया था कि 2008 में एक फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर ने उनसे दुर्व्यवहार किया था. 

तनुश्री के हालिया टीवी साक्षात्कार के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘‘मेरा नाम तनुश्री नहीं है और मेरा नाम नाना पाटेकर भी नहीं है . ’’ 

आमिर खान ने कहा कि मामले की ‘सत्यता’ या ‘विवरण’ जाने बिना इस विवाद पर कुछ भी टिप्पणी करना उनके लिए अनुचित होगा . 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं इस पर टिप्पणी कर सकता हूं....लेकिन जब भी कुछ ऐसा होता है तो वास्तव में दुखद होता है .’’ 

दोनों सितारे अपनी आगामी फिल्म ‘ठग्स आफ हिन्दोस्तां’ के ट्रेलर लांच के मौके पर मौजूद थे.

तनुश्री दत्ता ने एक इंटरव्यू में कहा कि ''वो काफी आक्रामक थे.. उन्होंने मेरे साथ सेट पर बदसलूकी की उन्होंने मुझे धक्का दिया .. उन्होंने मेरे साथ इंटिमेट डांस करने की डिमांड की जबकि वो मेरा सोलो डांस था..'' तनुश्री दत्ता मशहूर कॉरियोग्राफर गणेश आर्चाय भी आरोप लगाया है. तनुश्री दत्ता ने कहा कि, वो गणेश आर्चाय झूठा आदमी है उसको मेरी वजह से जॉब मिली .. जाहिर सी बात है कि वो नाना पाटेकर को की सर्पोट करेगा..''

इसके साथ ही तनुश्री दत्ता ने कहा, ''मैंने साल 2008 में इस पूरे मामले पर बात की थी. मैं चाहती हूं कि ऐसे लोगों पर बॉलीवुड बैन लगा दे.. ताकी एक उदाहरण सेट हो. मैं चाहती हूं कि इन लोगों ने जो किया है उसे भुगते.'' 

तनुश्री दत्ता ने खुलासा करते हुए कहा कि, ''MNS पार्टी के गुंडों को गणेश आर्चाय, नाना पाटेकर,अमित सिद्दीकी ने बुलाया .. ये सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.. मनसे के लोग आए और उन्होंने हमारी गाड़ी को अटैक किया. गाड़ी में मेरे माता पिता बैठे हुए थे.. ये सब पब्लिक रिकॉर्ड में है. मैं नहीं बोल रही हूं..''

''मैं दस साल बाद इस बात को अवेयरनेस इनिशिएटिव के तहत लेकर सामने आई हूं .. मेरे से जब एक शख्स ने इंटरव्यू में पूछा था कि भारत मैं #MeeToo कैपेंन क्यों नहीं हो रहा है.. तो मैंने कहा था कि कैसे होगा #MeeToo कैपेंन.. मेरे साथ जो हुआ .. 10 साल बाद भी उसका इंसाफ नहीं हुआ .. पूरे इंडस्ट्री ने चुप्पी साध ली थी..''

''ये जो हो रहा ये मेरी करनी नहीं है.. मैं इस बात को लेकर एक्टर एसोसिएशन के पास भी गई थी. तब किसी ने इस बात को नहीं सुना था. मैंने डरकर फिल्में करने भी बंद कर दी थी.''

पूर्व मिस इंडिया - यूनिवर्स ने यह भी आरोप लगाया कि फिल्म के निर्माताओं ने पाटेकर का मौन समर्थन किया था.

वह इस वक्त अमेरिका में रह रही हैं.

तनुश्री द्वारा 2008 में मामला उठाए जाने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप को खारिज करने वाले पाटेकर से प्रतिक्रिया लेने के लिए कई बार संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी . 

( इनपुट -भाषा से भी )

Advertisement

Published September 27th, 2018 at 17:02 IST

Whatsapp logo