Advertisement

Updated November 28th, 2022 at 15:30 IST

Elon Musk के ट्वीट पर यूपी पुलिस ने दिया मजेदार जवाब, जमकर वायरल हो रहा है पोस्ट

एलन मस्क और यूपी पुलिस (UP Police) का एक चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Reported by: Nripendra Singh
PC: AP/PTI
PC: AP/PTI | Image:self
Advertisement

अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से Twitter को खरीदा है, तब से वो लगातार अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अपने मजेदार और फनी ट्वीट्स पर मस्क लोगों को इंटरटेन करते रहते हैं। हाल में एलन मस्क और यूपी पुलिस (UP Police) का एक चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस चैट में एलन मस्क ने एक ट्वीट किया था, जिसका जवाब यूपी पुलिस ने भी उसी अंदाज में दिया। जो अब वायरल हो गया है। 

दरअसल Twitter प्रमुख ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि, 'वेट, मैं जो ट्वीट करता हूं, वो मेरे काम में गिना जाएगा?' इसके जवाब में यूपी पुलिस ने भी एक ट्वीट में लिखा, 'वेट, यूपी पुलिस ट्विटर के माध्यम से आपके जो प्रॉब्लम्स को साल्व करती है, उसे काम में गिना जाएगा?' इन दोनों ट्वीट्स का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए यूपी पुलिस ने लिखा, 'हां यह माना जाएगा।' जिसके बाद यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

इस ट्वीट के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस के ADG (Law & order) प्रशांत कुमार ने मीडिया से कहा, "एलन मस्क ने अपनी व्यंग्यात्मक शैली में ट्वीट किया था कि अगर मैं ट्वीट करता हूं तो क्या ये कार्य की श्रेणी में आता है? हमने इसका जवाब देते हुए एक ट्वीट में लिखा कि उ.प्र. पुलिस ट्वीट के माध्यम से जो सूचनाएं होती हैं उसका निराकरण कराती है। हमने लोगों से हमने पूछा कि क्या ये कार्य की श्रेणी में आता है? इस ट्वीट को अत्यधिक सराहा गया।"

यूजर्स ने भी दिए मस्क को मजेदार जवाब

Facetune नाम के एक ट्विटर हैंडल ने मस्क से पूछा, 'वेट, अगर मैं आपकी प्रोफाइल पिक्चर को फेसट्यून करता हूं, तो क्या इसका मतलब है कि आप इसे इसमें बदल देंगे?' वहीं S.S नाम के एक यूजर ने लिखा, 'क्या सेलेब छेटे अकाउंट्स पर रिप्लाई करते हैं?' इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बधाई हो। आपके ट्वीट करने को अब आपके काम के रूप में नहीं माना जाता है। कृपया दुनिया भर में सबसे नए SNS के माध्यम से दुनिया को बदल दें।'

यह भी पढ़ें: Twitter प्रमुख Elon Musk ने लिखा 'नमस्ते', भारतीय यूजर्स ने पूछा- "यह एक रिवर्स साइकोलॉजी ट्रिक?"

Advertisement

Published November 28th, 2022 at 15:28 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo