Advertisement

Updated December 2nd, 2021 at 18:46 IST

Viral: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गंभीर बीमारी से जूझती बच्ची से की मुलाकात, वीडियो देख इमोशनल हुए नेटिजन्स

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को अक्सर अपने अमेरिकी आम लोगों से मुलाकात करते हुए देखा जाता है।

Reported by: Nisha Bharti
J
J | Image:self
Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden Viral Video) को अक्सर अपने अमेरिकी आम जनता से मुलाकात करते हुए देखा जाता है। राष्ट्रपति के सरल स्वभाव और अंदाज नागरिकों को खूब रास आता है। इसी बीच राष्ट्रपति बाइडेन का एक बेहद भावुक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक गंभीर बीमारी से जूझती छोटी बच्ची के साथ मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं।  

डेनमार्क में एक पूर्व राजदूत रूफस गिफोर्ड ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में बाइडेन और छोटी बच्ची को एक-दूसरे से बात करते और गले लगाते हुए देखा जा सकता है। 19 सेकेंड की इस क्लिप को देखकर सोशल मीडिया पर नेटिजन्स इमोशनल हो गए। 

ये भी पढ़ें : Viral Video: गुलाटी मार-मारकर शख्स इस तरह निपटाता है अपने सारे काम, IPS बोले- 'काम भी...मजा भी'

वीडियो शेयर करते हुए गिफोर्ड ने बताया कि वीडियो में मौजूद लड़की उसकी भतीजी ‘एवरी’ है, जो अपने जीवन में लंबे समय से हकलाने की बीमारी से जूझ रही है। वीडियो में बाइडेन छोटी बच्ची को ये कहते हुए सुनाई देते हैं कि बच्ची अपनी लाइफ में हर वो चीज बन सकती है, जो भी वो दुनिया में बनना चाहती हो। 

उन्होंने ट्वीट किया,"मेरी अनोखी भतीजी ‘एवरी’  हकलाने की बीमारी से पीड़ित है। इस बच्ची पर उस इंसान ने भरोसा जताया, जो कि इसे सही ढंग से जानते भी नहीं हैं। ये बात वो कभी नहीं भूलेगी। धन्यवाद, सर।”

ये भी पढ़ें :  मुंबई में हो रही मूसलाधार बारिश पर लोगों ने ट्विटर पर की बहस, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #MumbaiRains

ऐसा पहली बार नहीं जब राष्ट्रपति जो बाइडेन इस तरह के बीमारी से जूझने वाले मरीजों से मुलाकात की है। अक्सर वो लोगों ये कहकर हौंसला देते हैं कि कैसे वो भी इस हकलाने वाली बीमारी से लंबे समय तक जूझते रहे और कैसे उन्होंने इन सब मुश्किलों से ओवरकम किया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। साथ ही लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। खबर लिखने तक इस वीडियो 2.2 मिलियन बार देखा जा चुका है और लगातार इसकी संख्या बढ़ती जा रही है। यूजर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति के अंदाज की सराहना कर रहे हैं। 

वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, "कितना अच्छा वीडियो है और वे अकेले नहीं है। मैं भी इससे पीड़ित हूं। मैं अब इस समस्या का निपटारा करने की कोशिश में हूं, क्योंकि मैं बात कर सकता था।” एक अन्य यूजर ने लिखा, "इतना सभ्य इंसान। 

ये भी पढ़ें : Viral: सीढ़ियों से नीचे उतरने के लिए देखें इस बंदर की स्मार्ट ट्रिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Advertisement

Published December 2nd, 2021 at 18:45 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo