Advertisement

Updated May 15th, 2023 at 09:26 IST

The Kerala Story की एक्टर अदा शर्मा और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का Accident, फैंस को दिया हेल्थ अपडेट

द केरल स्टोरी की एक्टर अदा शर्मा और निर्देशक सुदीप्तो सेन करीमनगर में एक कार हादसे का शिकार हो गए। 

Reported by: Kiran Rai
picture Courtesy: @adahsharma/instagram
picture Courtesy: @adahsharma/instagram | Image:self
Advertisement

Adah Sharma Accident: 'द केरल स्टोरी' की एक्टर अदा शर्मा और निर्देशक सुदीप्तो सेन तेलंगाना के करीमनगर 14 मई 2023 को हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। इससे पहले ही उनका एक्सीडेंट हो गया।

Accident की खबर के बाद सोशल प्लेटफॉर्म पर इनके शुभचिंतकों ने फिक्र जाहिर करनी शुरू कर दी। तरह-तरह के कमेन्ट्स आने लगे। इसके बाद एक्टर अदा ने ट्वीट और इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए हेल्थ अपडेट दिया।

पढ़ें- Box Office पर The Kerala Story ढा रही 'कहर', 10वें दिन भी की छप्पड़फाड़ कमाई , संडे रिकॉर्ड भी शानदार

अदा ने किया फैन्स को Inform

अदा शर्मा ने फैंस को हेल्थ अपडेट दिया। लिखा-

दोस्तों मैं ठीक हूं। हमारे एक्सीडेंट को लेकर प्रसारित होने वाली खबरों की वजह से बहुत सारे मैसेजेस मिल रहे हैं। पूरी टीम और हम सब ठीक हैं। कोई गंभीर बात नहीं है। आप सबने हमें लेकर जो अपनी चिंता जाहिर की है, उसके लिए धन्यवाद।

इंस्टा स्टोरी पर भी एक्टर ने लिखा- हम लोग ठीक ठाक हैं। हमारे एक्सीडेंट की खबर सर्कुलेट हो रही है। मैं कहना चाहूंगी कि हम सब ठीक हैं। कुछ बड़ा नहीं हुआ। लेकिन फिक्र जताने के लिए आप सबका शुक्रिया।

अदा शर्मा ने किया अपडेट

इससे पहले डायरेक्टर ने भी हिंदू एकता यात्रा में जाने से पहले हादसे का शिकार हो जाने को लेकर जानकारी साझा की थी। सुदीप्तो सेन ने लिखा था-

आज (14 मई) हम एक युवा सभा में अपनी फिल्म के बारे में बात करने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्य से हम इमरजेंसी हेल्थ इश्यू के चलते ट्रैवल नहीं कर सके। करीमनगर के लोगों से दिल से माफी मांगता हूं। हमने अपनी बेटियों को बचाने के लिए एक फिल्म बनाई है। प्लीज हमें सपोर्ट करते रहे। #हिंदू एकता यात्रा.'
 

10 दिन में 130 करोड़ के पार

अदा शर्मा की अदाकारी से सजी ‘द केरल स्टोरी’ दिन पर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई। एक पॉलिटिकल धड़ा लगातार फिल्म के खिलाफ बयान देता रहा, प्रतिबंध की बात करता रहा। फिर भी बॉक्स ऑफिस पर कोई असर नहीं पड़ा। ताबड़तोड़ कमाई का रिकॉर्ड डे 1 से जो शुरू हुआ तो डे 10 तक जारी रहा। 100 करोड़ की फिल्मों में शामिल छोटे बजट की इस फिल्म का दूसरा संडे कलेक्शन भी गजब का रहा। महज 9 दिन में 100 करोड़ का मैजिकल आंकड़ा पार करने के बाद 10 दिन में 135 करोड़ तक पार कर गई है।

ये भी पढ़ें- अमेरिका और कनाडा में भी लोगों ने देखी The Kerala Story, 200 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म

Advertisement

Published May 15th, 2023 at 09:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo