Advertisement

Updated November 29th, 2021 at 18:38 IST

3 पत्नियों की अनोखी डिमांड के आगे पति का सरेंडर, सरकारी नौकरी से दे दिया इस्तीफा

इराक के देश खड़ी में जहां व्यक्ति ने अपनी तीन पत्नियों से तंग आकर अपनी अच्छी-खासी नौकरी से हाथ धो दिया।

Reported by: Nisha Bharti
| Image:self
Advertisement

Man resigned from Govt job: लोग सरकारी नौकरी का दर्जा हमेशा ही प्राइवेट नौकरी से ऊपर रखते हैं। कई बार तो लोग सरकारी नौकरी के चक्कर में अच्छी- खासी प्राइवेट नौकरी तक छोड़ देते हैं। लेकिन एक शख्स ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा हो रही है। इराक में एक व्‍यक्ति ने तीन पत्नियों से तंग आकर अपनी अच्छी-खासी नौकरी से हाथ धो दिया।

 गल्फ न्यूज़ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार इराक का एक सैनिक अपनी पत्नी की डिमांड पर कमांडर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि वजह जानकर कमांडर भी हैरत में पड़ गया कि आखिरकार ये ऐसा कर क्यों रहा है। 

आमतौर पर हर पत्नियों की शिकायत होती है कि उनका पति उन्हें टाइम नहीं देता। कुछ ऐसी ही नाराजगी इस सैनिक के पत्नियों की भी थी। उनका कहना था की उनके पति छुट्टी में जब भी घर आते हैं, तो वो उन्हें टाइम नहीं दे पाते। दिन भर या तो सोते रहते हैं या फिर अपने बाकी कामों में व्यस्त रहते हैं। जिससे तीनों पत्नियों को काफी परेशानी होती है। अपनी पत्नियों की शिकायत से तंग आकर उसे एक उपाय सुझा। इसी चक्कर में उसने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया। ताकि सबके साथ वो आराम से टाइम गुजार सके। 

ये भी पढ़ें : Video: बोल्ड डांस करते हुए दिशा पाटनी की बहन का वीडियो वायरल, फैंस हुए कन्फ्यूज

हालांकि कमांडर ने उसका इस्तीफा रिजेक्ट कर दिया। कमांडर को डर था की अगर इस्तीफा देने की वजह लोगों और सैनिकों तक पहुंचेगी तो उनके मन में तरह-तरह के सवाल उठेंगे। कमांडर को उपाय सुझा और उसने नौकरी छोड़ने वाले सैनिक को बड़े ही प्यार से समझाया। उसने कहा कि नौकरी मत छोड़ो, चलो एक काम करो मैं तुम्हें 12 दिनों की छुट्टी देता हूं। तुम 4-4 दिन करके अपनी तीनों पत्नियों के साथ समय बिता लेना, जिससे वो नाराज भी नहीं होंगी और नौकरी भी बची रहेगी। 

ये भी पढ़ें : Car Winter Tips: सर्दियों में ऐसे रखें अपनी कार का खास ख्याल, नहीं लगाने पड़ेंगे सर्विसिंग के चक्कर

इसे भी पढ़ें- Rahul Tewatia Marriage: शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर राहुल तेवतिया; पंत और नीतीश राणा भी हुए शामिल, देखें तस्वीर

Advertisement

Published November 29th, 2021 at 18:31 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo