Advertisement

Updated September 13th, 2018 at 11:13 IST

KBC 10 में आए इस कंटेस्टेंट को 20 बार हुआ 7 करोड़ का घाटा, वजह जानकार रह जाएंगे हैरान...

ना जाने कितने लोग बिग बी यानि अभिताभ बच्चने के सामने अपने दिल के खोल कर अपना सुख दुख साझा करते हैं. लेकिन इस कंटेस्टेंट के साथ हुई घटना से अमिताभ भी हैरान थे.

Reported by: Neeraj Chouhan
(Pic Credit- Sony TV)
(Pic Credit- Sony TV) | Image:self
Advertisement

भारत के सबसे लोकप्रिय टीवी शो में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाला शो  'कौन बनेगा करोड़पति'  ना जाने कितने सालों से लोगों की ज्ञान की प्रतिभा को सार्वजिनक मंच देकर उनके सपने पूरे करने में मदद कर रहा है और ऐसे लोगों के लिए सारथी के रूप में अमिताभ बच्चन में प्रोत्सहित करने का काम करते हैं. 

ना जाने कितने लोग बिग बी यानि अभिताभ बच्चने के सामने अपने दिल के खोल कर अपना सुख दुख शेयर कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही बुधवार को देखने को मिला जब हॉट सीट पर बैठे संदीप ने अमिताभ को अपने जीवन में हुए घाटे के बारे में बताना शुरू किया तो वहां बैठे दर्शकों के साथ अमिताभ भी चौक गए.  संदीप ने बताया कि वो अपने जीवन में करीब 20 बार 7 करोड़ का भुगतान कर चुके हैं और उसकी भरपाई करने के लिए वो केबीसी में बड़ी उम्मीद से आए हैं.

यह भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati: इस महीला कंटेस्‍टेंट ने पकड़ी ऐसी जिद, छूट गए अमिताभ बच्‍चन के पसीने, देखें Video

(Pic Credit- Sony TV)

जब अमिताभ ने दुखी मन से संदीप द्वारा 20 बार 7 करोड़ का भुगतान वाले किस्से के बारे में पूछा तो संदीप का जवाब कुछ ऐसा था कि शो में ठहाके गूंज उठे.  दरअसल संदीप ने बताया कि उनको सपने में करीब 20 बार अमिताभ बच्चन 7 करोड़ का चैक देने की कोशिश की लेकिन हर बार चैक लेने से पहले कोई ना कोई उन्हें जगा देता था. बस फिर क्या संदीप का ये जबाव सुनकर अमिताभ के साथ दर्शक भी जोर जोर से हंसने लगे. फिर बिग ने संदीप को बधाई दी और खेल को शुरू किया . 

वैसे तो शो में अक्सर ऐसे कंटेस्टेंट आते हैं जो नॉर्मल इंसान होते हैं , लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनकी आदतें अक्सर अमिताभ को भी चौंका देती हैं . बस उन चुनिंदा लोगों में संदीप का नाम भी सुमार था , उन्होंने बताया कि वो कभी भी सब्जियों का सेवन नहीं करते . उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वो सब्जियों की जगह दही और बेसन से बनी चीजों  का सेवन करना पंसद करते हैं .

Advertisement

Published September 13th, 2018 at 11:13 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo