Advertisement

Updated September 23rd, 2021 at 07:14 IST

Viral Video: दिल्ली के रेस्टोरेंट ने दी सफाई, साड़ी के साथ एंट्री 'नहीं' देने के दावे पर दिया जवाब

वीडियो में दिख रहा है कि अक्विला के कर्मचारियों ने महिला को रेस्टोरेंट के अंदर जाने से ‘मना’ कर दिया क्योंकि उनकी साड़ी 'स्मार्ट कैजुअल' ड्रेस कोड के हिसाब से नहीं थी।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर बुधवार को ‘साड़ी’ (Saree) ट्रेंड होने लगा जब ऐसा दावा किया गया कि साउथ दिल्ली के मॉल (South Delhi mall) के एक रेस्टोरेंट (Delhi Restaurant) ने इस भारतीय पहनावे वाली महिला को एंट्री देने से ‘इनकार’ कर दिया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि अक्विला (Aquila) के कर्मचारियों ने एक महिला को रेस्टोरेंट के अंदर जाने से ‘मना’ कर दिया क्योंकि उनकी साड़ी 'स्मार्ट कैजुअल' ड्रेस कोड के हिसाब से नहीं थी।

पत्रकार अनीता चौधरी (Journalist Anita Chaudhry) ने इस घटना का एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया था जिसके बाद ये तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा- "इस वीडियो को ध्यान से सुनें क्योंकि दिल्ली में एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहां साड़ी एक सभ्य ड्रेस नहीं है।"

रेस्टोरेंट ने दी सफाई

इस बीच, दिल्ली के रेस्टोरेंट ने इस घटना के जवाब में बयान जारी किया है। अक्विला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सफाई दी है। अक्विला ने एक देशी कंपनी होने का दावा किया जो ‘भारतीय संस्कृति की कदर करती है और हमेशा मॉडर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक, हर स्टाइल के कस्टमर का स्वागत करती है’।

रेस्टोरेंट ने आगे कहा, “एक गेस्ट रेस्टोरेंट आई थी और उनसे विनम्रतापूर्वक गेट पर इंतजार करने की रिक्वेस्ट की गई क्योंकि उनके नाम से कोई रिजर्वेशन नहीं था। हालांकि, जब हम चर्चा कर रहे थे कि उन्हें कहां बिठा सकते हैं, वह रेस्टोरेंट में आ गई और स्टाफ के साथ लड़ने लगी। उसके बाद जो हुआ वो हमने कभी नहीं सोचा था। गेस्ट ने हमारे मैनेजर को थप्पड़ मार दिया। हम काफी पारदर्शिता में यकीन करते हैं और इसलिए उन लोगों की झलक आपको दिखा रहे हैं जो पहले ट्रेडिशनल ड्रेस कोड में हमारे रेस्टोरेंट में आ चुके हैं।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AQUILA (@aquila.delhi)

साड़ी पहनने के लिए नहीं मिली रेस्टोरेंट में एंट्री?

महिला ने अपने पोस्ट में कहा कि ‘साड़ी के खिलाफ कई बहाने दिए गए और मुझे रेस्टोरेंट में एंट्री देने से मना कर दिया क्योंकि साड़ी हमारे भारत, हिंदुस्तान में एक स्मार्ट आउटफिट नहीं है। मेरी साड़ी के कारण कल जो मेरा अपमान हुआ, वह मेरे किसी भी अन्य अपमान से बड़ा और दिल तोड़ने वाला था।’

बता दें कि अनीता ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब अकाउंट पर भी पोस्ट किया है और इसके साथ लिखा- “मैं शादीशुदा हूं। मेरी शादी एक साड़ी में हुई थी। मेरी दो बेटियां हैं और मुझे और मेरे परिवार को पसंद है जब मैं साड़ी पहनती हूं। मुझे साड़ी काफी पसंद है, मुझे इंडियन ड्रेस पसंद है। मुझे भारतीय संस्कृति से प्यार है। मेरा मानना ​​है कि साड़ी सबसे एलीगेंट, फैशनेबल और खूबसूरत ड्रेस है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं पीएम, गृह मंत्री, दिल्ली के सीएम, दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग से कहती हूं कि मुझे 'स्मार्ट आउटफिट' का मतलब बताएं ताकि मैं साड़ी पहनना बंद कर सकूं।” बता दें कि घटना के सामने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने मामले को अपने हाथों में लिया और इसके खिलाफ आवाज उठाई है।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में महिला ने पहनी साड़ी तो 'नहीं मिली मॉल में एंट्री', Viral Video ने बढ़ाया लोगों का पारा

Advertisement

Published September 23rd, 2021 at 07:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo