Advertisement

Updated September 23rd, 2021 at 18:05 IST

सुपरस्टार चिरंजीवी ने टॉलीवुड में पूरे किए 43 साल, बेटे रामचरण ने पिता के लिए लिखा स्पेशल नोट

मेगास्टार चिरंजीवी ने टॉलीवुड में 43 साल पूरा कर लिया है। इस मौके पर उनके बेटे और अभिनेता राम चरण ने जश्न मनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल प्यार भरा पोस्ट साझा किया है।

Reported by: Kanak Kumari
Image: @chiranjeevikonidela/Instagram/@AlwaysRamCharan/Twitter
Image: @chiranjeevikonidela/Instagram/@AlwaysRamCharan/Twitter | Image:self
Advertisement

मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने टॉलीवुड (Tollywood) में 43 साल पूरा कर लिया है। इस मौके पर उनके बेटे और अभिनेता राम चरण (Ram Charan) ने जश्न मनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल और प्यार भरा पोस्ट साझा किया है। इंस्टाग्राम हैंडल पर राम चरण ने एक कोलाज शेयर किया जिसमें उनके पिता की पहली फिल्म प्रणम खरीडू (Pranam Khareedu) और अबी तक की आखिरी फिल्म आचार्य (Acharya) से जुड़ी तस्वीर है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "43 साल और अभी भी गिनती है! मेरे अप्पा''

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: भारतीय सेना ने महिलाओं के लिए आयोजित किया मुफ्त कटिंग और टेलरिंग का कोर्स

बता दें, चिरंजीवी ने 1978 में पुनाधीरल्लू (Punadhirallu) के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। फिल्म प्रणम खरीडू (Pranam Khareedu) 22 सितंबर 1978 को रिलीज़ हुई थी। अपनी चार दशकों की फिल्मी सफर में मेगास्टार ने 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ चिरंजीवी ने फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। इंडस्ट्री में 43 साल पूरे करने पर चिरंजीवी ने प्रणम खरीडू से एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की और लिखा, "22 अगस्त को मैंने एक इंसान के रूप में जन्म लिया। 22 सितंबर को, मैंने एक अभिनेता के रूप में जन्म लिया। मैं सभी दर्शकों का अपना आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे उस समय से लगातार प्रोत्साहित किया है। मैं विशेष रूप से अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं, जो मुझे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।"

पिता और पुत्र की जोड़ी, चिरंजीवी और राम चरण पहली बार निर्देशक कोराताला शिव के निर्देशन में बनी फिल्म आचार्य में स्क्रीन शेयर करेंगे। बता दें, इससे पहले चिरंजीवी राम चरण की कुछ फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आ चुके हैं। वहीं राम चरण ने अपने पिता की कुछ हालिया फिल्मों का निर्माण भी किया है। हालांकि वह कभी बड़े पर्दे पर एक साथ नजर नहीं आए। इसलिए, आचार्य दर्शकों के बीच इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है।

राम चरण और चिरंजीवी के अलावा, आचार्य में काजल अग्रवाल (Kajal Aggrawal) और पूजा हेगड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी। यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा है जिस वजह से राम चरण को पूजा हेगड़े के साथ दिखाया जाएगा जो नीलांबरी का किरदार निभा रही हैं। जबकि फिल्म में काजल चिरंजीवी के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म के कलाकारों में जीशु सेनगुप्ता, सोनू सूद, सौरव लंकेश, तनिकेला भरणी और संगीता कृष भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

इसे भी पढ़ें:  VIDEO: मैच के दौरान राशिद खान की गेंद पर छूटा ऋषभ पंत का बल्ला, फिर जो हुआ..

Advertisement

Published September 23rd, 2021 at 18:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo