Advertisement

Updated June 19th, 2021 at 16:46 IST

स्मृति ईरानी ने GOT को लेकर किया मजेदार पोस्ट, बताया इसे ‘सास बहू का अंग्रेजी ड्रामा’

अमेरिकी फैंटसी सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (GOT) ने पिछले सीजन में HBO के रेटिंग रिकॉर्ड को तोड़ दिया था, जिसके प्रति एपिसोड को औसतन 18.6 मिलियन दर्शक मिले थे।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

अमेरिकी फैंटसी सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (GOT) ने पिछले सीजन में HBO के रेटिंग रिकॉर्ड को तोड़ दिया था, जिसके प्रति एपिसोड को औसतन 18.6 मिलियन दर्शक मिले थे। ये सीरीज दर्शकों की सबसे पसंदीदा सीरीज में से एक है और दुनियाभर में इसके फैंस फैले हुए हैं। अब लगता है कि पूर्व टीवी स्टार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भी इसकी फैन हैं। उन्होंने हाल ही में शो को लेकर एक पोस्ट किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

GOT को लेकर स्मृति ईरानी का पोस्ट हुआ वायरल

बीजेपी नेता ने मजाक करते हुए इस सीरीज को ‘जेन Z का सास बहू अंग्रेजी नाटक’ करार दिया है। उन्होंने शो से एक छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “GOT-  जनरेशन Z का सास बहू अंग्रेजी ड्रामा। जॉन स्नो मरके वापस जिंदा हो जाता है। सर्सी- सास बचाओ अभियान का नेतृत्व करती एक अत्याचारी सास। और कौन #GameOfThrones को मिस कर रहा है, अपना हाथ ऊपर करें।”

उनका ये पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वे जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं। साथ ही, लोग कमेंट कर भी कुछ मजेदार बातें लिख रहे हैं। एक ने लिखा- ‘90 के दशक के बच्चे के लिए मिहिर का मौत के बाद जिंदा लौट आने से बड़ी लेजेंड्री चीज कुछ नहीं थी। आप सभी ने इसे GOT से बहुत पहले कर लिया था।’ वही दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘Omg, मैं इसे बहुत मिस करती हूं। ड्रैगन के प्रीक्वल होम के लिए तैयार।’ 

स्मृति ईरानी का राजनीतिक सफर

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी साल 2011 में गुजरात राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय संसद के उच्च सदन राज्य सभा के लिए चुनी गई थीं। अगस्त 2017 में वह गुजरात राज्य से राज्यसभा के लिए फिर से चुनी गईं। 2019 के आम चुनावों में, वह अमेठी से लोकसभा के लिए चुनी गईं। श्रीमती ईरानी वर्तमान में केंद्रीय कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं। वह मई 2014 से जुलाई 2016 तक केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और जुलाई 2017 से मई 2018 तक सूचना और प्रसारण मंत्री थीं। वह सरकार में भारत की सबसे कम उम्र की मंत्री हैं और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और केंद्रीय कपड़ा मंत्री के रूप में पद संभालने वाली पहली महिला हैं।

ये भी पढ़ें: हैदराबादः जोमैटो डिलीवरी बॉय की प्रेरक कहानी हुई VIRAL, लोगों ने फंड जुटाकर गिफ्ट की बाइक

Advertisement

Published June 19th, 2021 at 16:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo