Advertisement

Updated September 22nd, 2021 at 18:11 IST

दिल्ली में महिला ने पहनी साड़ी तो 'नहीं मिली मॉल में एंट्री', Viral Video ने बढ़ाया लोगों का पारा

साउथ दिल्ली स्थित रेस्टोरेंट में भारतीय पारंपरिक पोशाक साड़ी (traditional dress saree) पहनने की वजह से महिला को एंट्री नहीं मिली।

Reported by: Priya Gandhi
pc : facebook
pc : facebook | Image:self
Advertisement

भारत (India) जैसे देश में साड़ी को महिलाओं के लिए राष्ट्रीय पोशाक के रूप में जाना जा जाता है, लेकिन दिल्ली के साउथ दिल्ली (South Delhi) में स्थित एक मॉल रेस्टोरेंट ने एक महिला को साड़ी पहनने की वजह से एंर्टी करने से रोक दिया गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि साउथ दिल्ली स्थित रेस्टोरेंट में भारतीय पारंपरिक पोशाक साड़ी (traditional dress saree) पहनने की वजह से महिला को एंट्री नहीं मिली। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को अंसल प्लाजा के रेस्ट्रो-बार (Ansal Plaza restro-bar)  में प्रवेश से वंचित किया जा रहा है, जिसमें कर्मचारियों का हवाला दिया गया है कि साड़ी "स्मार्ट कैजुअल" (smart casual) ड्रेस कोड (dress code) के तहत नहीं आती है।

 बता दें कि इस वीडियो को पत्रकार अनीता चौधरी ने फेसबुक पर कैप्शन के साथ अपलोड किया। "इस वीडियो को ध्यान से सुनें क्योंकि दिल्ली में एक रेस्तरां है जहां साड़ी एक स्मार्ट ड्रेस नहीं है।"

कैप्शन में लिखा है, 'वीडियो में साड़ी पहनने के खिलाफ कई बहाने दिए गए लेकिन मुझे रेस्टोरेंट में बैठने नहीं दिया गया क्योंकि भारतीय परिधान साड़ी हमारे भारत, भारत, हिंदुस्तान में स्मार्ट आउटफिट नहीं है।

ये भी पढ़ें-सान्या मल्होत्रा के पालतू कुत्ते ब्रूनो की हुई मौत, एक्ट्रेस ने इमोशनल वीडियो शेयर कर जताया दुख

उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा कि, "कल मेरी साड़ी के कारण जो अपमान हुआ, वह मेरे साथ अब तक हुए किसी भी अपमान से बड़ा और दिल दहला देने वाला था।" वहीं अनीता चौधरी ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया है।

उन्होंने इस घटना पर आगे कहा कि, देश के कुछ हिस्से है जो अभी भी साड़ी को "स्मार्ट-वियर" नहीं मानते हैं। वहीं अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पत्रकार अनीता बोली "मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग से कहती हूं कि मुझे 'स्मार्ट आउटफिट' की ठोस परिभाषा बताएं ताकि मैं साड़ी पहनना बंद कर सकूं।"

वहीं यह पहली बार नहीं था जब इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले मार्च 2020 में भी इसी तरह की एक घटना हुई थी जिसमें एक महिला को वसंत कुंज मॉल के रेस्टो-बार में प्रवेश से वंचित कर दिया गया था क्योंकि उसने साड़ी पहन रखी थी।

ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा की जमानत के बाद शिल्पा शेट्टी ने लिखा इमोशनल नोट, तस्वीर शेयर कर जाहिर की फीलिंग

Advertisement

Published September 22nd, 2021 at 18:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

18 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo