Advertisement

Updated December 23rd, 2022 at 08:53 IST

James Cameron ने Avatar को लेकर किया बड़ा खुलासा; सच्चाई जान रह जाएंगे हैरान

अवतार की धमाकेदार सफलता के चलते जेम्स कैमरून ने 20th Century Fox के साथ 4 सीक्वेल बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।

Reported by: Priyanka Yadav
PC: @officialavatar/Twitter
PC: @officialavatar/Twitter | Image:self
Advertisement

Avatar: जेम्स कैमरून (James Cameron) की 'अवतार 2' (Avatar-2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म ने कमाई के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। ऐसे में फिल्म को सुपरहिट बनाने के पीछे की गई कड़ी मेहनत काबिले तारीफ है। इस बीच डायरेक्टर कैमरून ने कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं जिसमें उन्होंने बताया कि 'स्ट्रेंजर थिंग्स' (Stranger Things) के प्रभाव से बचने के लिए उन्होंने अवतार के सभी सीक्वल की शूटिंग एक ही साथ की।  

निर्देशक ने तीनों फिल्मों को एक साथ फिल्माने के कारणों का खुलासा करते हुए कहा कि वे नहीं चाहते थे कि सीक्वल की रिलीज के बीच गैप होने के चलते दर्शक कैरेक्टर्स को अलग-थलग महसूस करें क्योंकि बाकी सिक्वल रिलीज होने के समय एक्टर्स रियल लाइफ में अपनी उम्र से ज्यादा (उम्रदराज) के होंगे।

एंटरटेनमेंट वीकली को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म अवतार 3 और 4 पर बात करते हुए निर्माता ने कहा, "मुझे 'स्ट्रेंजर चीजें' पसंद हैं, लेकिन आप पर इसका इफेक्ट पड़ सकता है। जहां उन्हें (कैरेक्टर्स) अभी हाई स्कूल में होना चाहिए वहीं वे 27 साल के लगते हैं। हमने जैक के साथ तब शूटिंग की थी जब वो 14 या 15 साल का था। ऐसे में अब हम उसके साथ 18 महीने के समय के बाद शूट कर रहे थे।"

'अवतार' की धमाकेदार सफलता के चलते जेम्स कैमरून ने 20th Century Fox के साथ 4 सीक्वेल बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। पहला सीक्वल, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 16 दिसंबर को रिलीज़ हुआ। जिसके बाद अब अवतार 3, 4 और 5 2024, 2026 और 2028 में रिलीज होंगे।

जेम्स कैमरून ने कोविड के बीच किया फिल्म को प्रोड्यूस

इसके अलावा जेम्स कैमरून ने आगे बताया कि उन्हें लगा कि सभी सीक्वल को एक साथ फिल्माने का उनका प्लान कभी अमल नहीं हो पाएगा क्योंकि महामारी के दौरान 6 महीने के लिए प्रोडक्शन रुक गया था। फिल्म निर्माता ने कहा, "हम जहां डेढ़ साल तक काम पर वापसी नहीं कर पाए उस वक्त मैं ऐसे परिदृश्यों की कल्पना कर रहा था जो पूरी तरह से व्यर्थ था क्योंकि वो कैरेक्टर बूढ़ा हो चुका है। ऐसे में हमें फिर से वापस जाकर किसी दूसरे शख्स के साथ शूटिंग करनी होगी जो काफी मुश्किल भरा था लेकिन सौभाग्य से ये उस तरह से नहीं करना पड़ा।"

जेम्स कैमरून के 'अवतार' के बारे में

जेम्स कैमरून 1997 में आई फिल्म 'टाइटैनिक' के लिए पॉपुलर हैं। उन्होंने 2009 में 'अवतार' फिल्म रिलीज की थी। 'एवेंजर्स: एंडगेम' के रिलीज होने से पहले तक अवतार सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार रही। 

यह भी पढ़ें: Avatar 2: भारत में हॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनीं फिल्म; दर्शक जमकर लुटा रहे प्यार, जानिए क्या है खास

Advertisement

Published December 23rd, 2022 at 08:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

13 घंटे पहलेे
13 घंटे पहलेे
19 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo