Advertisement

Updated December 21st, 2018 at 20:47 IST

SRK की ZERO से आखिरी होप... 2018 में क्या शाहरुख बचाएंगे KHAN की 'शान'?

इस साल तीन खानों में शाहरुख खान की फिल्म 'ZERO' रिलीज होने के साथ 2018 को कुछ हद तक यादगार बनाने की ये उनकी आखिरी उम्मीद है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

साल 2018 बॉलीवुड के लिए एक अजीब बात रही है. हिंदी फिल्म उद्योग ने इस साल बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं और कई अच्छी तरह से स्थापित मानदंडों को तोड़ दिया है. इस साल तीन खानों में शाहरुख खान की फिल्म 'ZERO' रिलीज होने के साथ 2018 को कुछ हद तक यादगार बनाने की ये उनकी आखिरी उम्मीद है.

साल 2018 सलमान खान और आमिर खान दोनों के लिए निराशाजनक रहा क्योंकि उन दोनों के फिल्म की रिलीजिंग प्रभाव डालने में नाकामयाब रही. इस लिए 2018 में तीन खान में से शाहरुख खान की 'ZERO' आखिरी फिल्म रिलीज हुई है. आइए देखें कि इस साल आई दोनों खान की फिल्मों का क्या हाल रहा है..

Race 3

रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी. आसानी से 'रेस' 3 फिल्म के जरिए सलमान खान ने दर्शकों पर जादू नहीं चला पाया. सलमान के चाहने वालों ने उनकी इस फिल्म को ज्यादा पसंद नहीं आया और हर कोई इस फिल्म से नाखुश दिखा. जो सलमान जैसे सुपरस्टार के लिए अच्छा नतीजा नहीं था. फिल्म ने भारत में सिर्फ  212 करोड़ की कमाई कर पाई.

Thugs of Hindostan

इस फिल्म के किरदार को लेकर कोई खास परिचय देने की जरूरत नहीं है. विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी फिल्म में आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन भी नज़र आएं लेकिन दर्शकों का दिल जीतने में आमिर इस बार भी फेल हो गए. फिल्म के रिव्यू को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी गई. इसी का नतीजा है जो आमिर खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में धमाल नहीं मचा पाया. और भारत में फिल्म ने सिर्फ 138 करोड़ की कमाई कर पाई. इस फिल्म को काफी ही बड़े पैमाने पर बनाया गया था जिसका बजट 200 करोडॉ से भी ज्यादा था.

Zero

साल के बिल्कुल अंत में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जीरो से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन इस फिल्म को लेकर रिव्यू काफी मिला जुला सामने आ रहा है. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी जीरो में शाहरुख खान के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम किरदार में दिखाई दे रही हैं. शाहरुख खान के प्रशंसकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन फिल्म देखने के बाद मिली-जुली प्रतिक्रिया से फिलहाल कुछ भी कह पाना बेहद मुश्किल होगा. 

अब देखने वाली बात ये है कि क्या साल 2018 बॉलीवुड के तीनों खान के लिए बुरा साल बन गया है? 

Advertisement

Published December 21st, 2018 at 20:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
File Photo of PM Narendra Modi
1 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo