Advertisement

Updated February 27th, 2021 at 18:42 IST

दोबारा मास्क लगाना भूल गए विवेक ओबेरॉय, नेटिजंस बोले- ‘फिर से Pawti कटने वाली है’

एक्टर विवेक ओबेरॉय एक बार चालान कटने के बाद दोबारा बिना मास्क के देखे गए।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

एक्टर विवेक ओबेरॉय के लिए वेलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी प्रियंका को गिफ्ट देना भारी पड़ गया जब बिना मास्क और हेलमेट के बाइक चलाने के लिए उनका चालान कट गया। हालांकि, एक्टर एक बार फिर मुंबई में बिना मास्क के देखे गए जिसके बाद नेटिजंस ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है और तंज कसते हुए उन्हें याद दिलाया कि उनका एक बार फिर चालान कटने वाला है।

बिना मास्क के नजर आए विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय हाल ही में कैजुअल अटायर में नजर आए। उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, वाइट शॉर्ट्स और ग्रीन स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे। जब वह अपनी कार की तरफ जा रहे थे तो कैमरा उन्हें कैप्चर करने लगे। वह गाड़ी से बाहर थे लेकिन उन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था और ना ही मास्क उनके हाथों में था।

दिलचस्प बात ये है कि उनकी रिकॉर्डिंग करने वाले पैपाराजी ने भी विवेक के हालिया ‘पावती’ वीडियो का जिक्र किया जो उन्होंने चालान कटने के बाद बनाया था। विवेक ने ये वीडियो इन दिनों वायरल हो रहे ‘पावरी’ ट्रेंड के ऊपर बनाया था।

ऐसे में विवेक को दोबारा बिना मास्क के देखकर नेटिजंस ट्रोल करने लगे हैं और कमेंट्स कर लिख रहे हैं- ‘मास्क के लिए फिर से पावती कटने वाली है’। दूसरे यूजर ने ये भी लिखा कि ‘एक्टर जब गाड़ी में थे तो उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी जिसके लिए भी उनका चालान यानी पावती कटनी चाहिए’।

ये भी पढ़ेंः विवेक ओबेरॉय ने चालान कटने पर फिल्मी अंदाज में किया रिएक्ट, कहा- ‘प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया…’

विवेक को बाइक राइड पड़ी भारी

गौरतलब है कि विवेक ओबरॉय वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी पत्नी प्रियंका के साथ बाइक राइड पर निकले जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। हालांकि, पुलिस ने उन पर नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए 500 रुपये को जुर्माना लगा दिया। उनका चालान सांताक्रूज ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया था जिनके अधिकारी ने कहा कि एक्टर ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था जो कि कोविड-19 महामारी के दौरान अनिवार्य है।

हालांकि, विवेक ने चालान चुकाने के बाद मुंबई पुलिस को उन्हें सुरक्षा के बारे में याद दिलाने के लिए धन्यवाद कहा और वायरल हो रहे ‘पावरी’ ट्रेंड पर एक वीडियो बनाया। उन्होंने ‘पावरी हो रही है’ की जगह कहा- ‘ये हम हैं, ये हमारी बाइक हैं और ये हमारी पावती कट गई है’।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi)

 

Advertisement

Published February 27th, 2021 at 18:34 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

7 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo