Advertisement

Updated January 17th, 2023 at 20:25 IST

VIDEO: ढाई साल बाद सुशांत से दूसरी दुनिया में मिलेगा फज, SSR के निधन के बाद जब Fudge से मिलने पहुंचे थे रिपब्लिक के रिपोर्टर

एसएसआर अपने फज के बिना रह नहीं पाते थे। लेकिन सुशांत के जाने के तकरीबन ढाई साल बाद उनके लाड़ले फज ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। 

Reported by: Kanak Kumari
(PC: PTI/WithoutTheMind-Twitter)
(PC: PTI/WithoutTheMind-Twitter) | Image:self
Advertisement

बॉलीवुड के टैलेंटेड स्टार सुशांत सिंह राजपूत को शायद ही कोई भूल पाया हो। छिछोरा एक्टर SSR की मौत 14 जून 2020 को हुई थी। अभिनेता का जाना ना सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि उनके चाहने वालों और फिल्म जगत के लिए भी एक बड़ी क्षति है। सुशांत का उनके पेट डॉगी फज के साथ एक खास रिश्ता था। कहा जाता है कि एसएसआर अपने फज के बिना रह नहीं पाते थे। लेकिन सुशांत के जाने के तकरीबन ढाई साल बाद उनके लाड़ले फज ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। 

सुशांत की मौत के बाद उनके फज का ध्यान बहन रखा करती थीं। आज एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुशांत की पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही है। परिवार और उनके दोस्त सुशांत के जाने के दुख से अभी तक उभरे भी नहीं थे कि एक और दुख आ गया। सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 

"काफी लंबे समय के बाद आपने अपने दोस्त के साथ स्वर्ग में शामिल हो गए... जल्द ही मुलाकात करेंगे! तब तक के लिए... तो दिल टूट गया।"

सुशांत की मौत के मुंबई पुलिस ने तो सुसाइड बता दिया था। लेकिन रिपब्लिक की कोशिशों के बाद इस केस में एक नया मोड़ आया। आज सुशांत के फज की मौत के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अभिनेता की मौत के बाद फज से रिपब्लिक के स्पेशल रिपोर्टर मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे फज उन्हें पहचानने की कोशिश कर रहा है।

सुशांत को गए हुए तकरीबन ढाई साल से ज्यादा हो गए लेकिन अभी तक उन्हें इंसाफ नहीं मिली है। हालांकि इस मामले में कई खुलासे भी हुए हैं। हाल ही में एक अटॉप्सी स्टॉफ ने दावा किया कि सुशांत की बॉडी को देखकर ये लग ही नहीं रहा था कि उसने सुसाइड किया है। 

कूपर अस्पताल के अटॉप्सी स्टाफ ने कहा, "बॉडी देखने के बाद मैंने अपने सीनियर से कहा कि सर ये सुसाइड का मामला है लेकिन ये थोड़ा अलग दिख रहा है। मुझे 28 साल हो गए ये करते हुए और करीब 50-60 हजार बॉडी मैंने देख रखा है। साहब ने मुझे इग्नोर किया। सुसाइड केस में गले पर जो निशान रहता है यहां वो वैसा नहीं दिख रहा था। हाथ, पैर और बॉडी पर अलग तरह के निशान थे। अगर पैर में फ्रैक्चर हो तो आदमी खुद को हैंग नहीं कर सकता है। सुसाइड के मामले में मैंने जो मार्किंग बताया वो भी नहीं हो सकता।"

कुछ समय पहले ही दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने एसआईटी जांच का आदेश दिया। वहीं अभिनेता के पिता ने रिपब्लिक से बात करते हुए कहा, "मेरा बच्चा आत्महत्या नहीं कर सकता है। वो बुजदिल नहीं हिम्मत वाला तेज तर्रार था। वो आत्महत्या करेगा इसपर हमें यकीन नहीं है। उस समय सरकार और उसके आदमी सबने झूठा बयान दिया।  उसका वैसा स्वाभाव नहीं था कि आत्महत्या करे। वो पढ़ने-लिखने वाला और समझदार इंसान था। हम बचपन से उसे देख रहे हैं, हमें पता है कि वो कितना बहादुर और बोल्ड इंसान था। कैसे मान लें कि उसने सुसाइड किया?"

वहीं महाराष्ट्र की शिंदे सरकार पर भरोसा जताते हुए केके सिंह ने कहा, "अब जो सरकार बनी है इससे बहुत उम्मीद है। जो होगा सही होगा। पहले सरकार की बात पुलिस बोलती थी। ऐसा लगता है कि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का भी इस केस से संबंध है।" 

हत्या की साजिश में 'बॉलीवुड गैंग' की संल्पितता पर सुशांत के पिता ने कहा, "हम गैंग के बारे में तो नहीं कहेंगे लेकिन हो सकता है कि एक दो नाम उसमें आए। ये सुसाइड किसी एंगल से नहीं था ये मर्डर ही था। हम सीबीआई से आग्रह करेंगे कि सही से जांच करें पता करें सब पता चल जाएगा। दिशा सालियान केस की अगर सही से जांच होगी तो सुशांत से जुड़ी बात सामने आ जाएगी।"

ये भी पढ़ें: रिपब्‍लिक से बातचीत में बोले केके सिंह- 'मेरा बेटा सुशांत सिंह राजपूत नहीं कर सकता खुदकुशी, दिशा की हत्‍या से है कुछ कनेक्‍शन'

Advertisement

Published January 17th, 2023 at 20:25 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
9 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Lok Sabha Election 2024
58 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo