Advertisement

Updated April 6th, 2019 at 09:46 IST

"पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म के खिलाफ कोर्ट में जाने वाले बहुत शक्तिशाली, लेकिन ज्यादा समय के लिए नहीं रोक सकते"- विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम 5 अप्रैल को फिल्म रिलीज करना चाहते थे, लेकिन कुछ लोगों ने हमें इतनी मुश्किलों में डाल दिया

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर बड़ी खबर आ रही है । फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के बीच मुख्य किरदार विवेक ओबेरॉय ने फिल्म की रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ने का ऐलान किया है । 

विवेक ओबेरॉय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम 5 अप्रैल को फिल्म रिलीज करना चाहते थे, लेकिन कुछ लोगों ने हमें इतनी मुश्किलों में डाल दिया कि हम ऐसा नहीं कर सके । हम 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हमें सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाना है ।

उन्होंने आगे कहा कि बहुत शक्तिशाली लोग हैं जिन्होंने अपने वकीलों के माध्यम से अदालत का दरवाजा खटखटाया है । वे हमें कुछ समय के लिए रोक सकते हैं ,लेकिन  वो हमें ज्यादा समय के लिए  नहीं रोक पाएंगे । फिलहाल के लिए फिल्म की रिलीज़ को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन हम अपने संकल्प में दृढ़ हैं ।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायॉपिक की रिलीज पर स्टे की मांग वाली एक याचिका पर तुंरत सुनवाई करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया था । चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा, ‘कौन सी बायॉपिक? हमने इसे नहीं देखा है । शायद वीकेंड पर हम इसे देखेंगे, फिर आपको बताएंगे ।’ इसके बाद फिल्म मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है । 

इस याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग करने वाले वकील से बेंच ने कहा कि इस पर नियमित क्रम से सुनवाई की जाएगी । इस याचिका में आगामी लोकसभा चुनाव खत्म होने तक बायॉपिक की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है । याचिका में आरोप लगाया कि इसे ‘दर्शकों और मतदाताओं का चालाकी से मन बदलने और प्रभावित करने’ के लिए बनाया गया है । 

‘पीएम नरेंद्र मोदी’ 5 अप्रैल को रिलीज होनी थी । उसके प्रड्यूसर संदीप सिंह ने गुरुवार को बताया था कि अगले आदेश तक रिलीज को स्थगित कर दिया गया है । मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर पीठ ने बुधवार को रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी । 

Advertisement

Published April 6th, 2019 at 09:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 दिन पहलेे
11 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo