Advertisement

Updated December 22nd, 2018 at 21:27 IST

तीन विदेशी युवाओं ने गाया 'कल हो न हो', सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

वीडियो वायरल होने के बाद ट्वीट पर कई लोग इन तीन विदेशी नागरिकों का उत्साह बढ़ा रहे हैं.

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

भारतीय संगीत का जादू आज भी पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोलता है यहीं वजह लड़के - लड़कियां आज भी बॉलीवुड  संगीत की धुनों पर थिरकते हुए भी नजर आते हैं. इसका एक नजारा ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो को देख कर लगता है. जिसमें संभवत नाइजीरियाई नागरिक शाहरुख खान की अभिनीत फिल्म 'कल हो न हो' का टाइटल सॉग गा रहे हैं .


इस वीडियो  में आप देख सकते हैं कि तीनों दोस्त मजे से 'कल हो न हो' की धुन गुनगुनाते है. उनमें से एक लिरिक्स में बुनियादी गलतियां करता है लेकिन उनकी तीनों की हिंदी गाने में जुगबंदी ने सब गलतियों को नजरअंदाज करने पर मजबूर कर देता है. वहीं इनका एक साथी बीच - बीच में रैप भी कर रहा है. 


इस वीडियो को  ट्विटर पर अली गुल खान नाम के यूजर ने ट्वीट किया है . ट्विटर पर वीडियो ट्वीट करते हुए गुल खान ने लिखा है कि , मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि नाइजीरियाई नागरिक भारतीयों से ज्यादा बॉलीवुड देखते हैं. इसे अब तक 15,137 बार रिट्वीट और 27, 797 लाइक्स मिल चुके हैं.


यह वीडियो वायरल हो चुका है गुल के इस ट्वीट पर कई लोग इन तीन विदेशी नागरिकों का उत्साह बढ़ा रहे हैं. किसी ने लिखा है कि इन्हें बॉलीवुड आना चाहिए .


वहीं एक यूजर ने एक ओर हिंदी गाने की फरमाइश कर दी. एक यूजर ने लिखा है कि हमें बॉलीवुड गानों से प्यार है. हालांकि यह वीडियो कहां नागरिकों की है यह पुष्टि नहीं हो सकी है. 

 

 

Advertisement

Published December 22nd, 2018 at 21:25 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo