Advertisement

Updated October 19th, 2018 at 16:58 IST

यौन शोषण के आरोपों से परेशान सेलिब्रिटी मैनेजर ने किया आत्महत्या का प्रयास, ऐसा बचाई पुलिस ने जान...

खबरों के मुताबिक ​​​​​​​19 अक्टूबर को पुलिस ने शख्स को उस वक्त बचाया जब वो वाशी के पुल से कथित तौर पर कूदने कर जान देने का प्रयास किया

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

यौन शोषण के खिलाफ शुरू हुए #मीटू अभियान के तूफान में जहां मनोरंजन और मीडिया जगत में चल रहे कथित यौन शोषण के खिलाफ बुंलद कर रही हैं, तो वहीं इस अभियान से जुड़ा एक ओर पक्ष सामने आ रहा है, जहां एक जाने माने सेलिब्रिटी ने मैनेजर ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों के चलते कथित तौर पर आत्मदाह करने का प्रयास किया है.

खबरों के मुताबिक 19 अक्टूबर को पुलिस ने शख्स को उस वक्त बचाया जब वो वाशी के पुल से कथित तौर पर कूदने कर जान देने का प्रयास किया. दरअसल यह शख्स शुक्रवार को वाशी पुल पर टैक्सी ने निकलता हुआ दिखाई दिया , लेकिन जब पुलिस को उसकी हरकतों पर सदेंह हुआ तो पुलिस ने बिना वक्त लगाए पुल पर घुमने की वजह पूछी फिर जो पता चलता उसे जानकार पुलिस के होश उड़ गए.  वाशी पुलिस की सख्ती के चलते उसने स्वीकार करते हुए कहा कि वह अपने ऊपर महिला द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाएं जाने को लेकर दुखी था. जिसके बाद उस शख्स ने इन सब चीजों से बचने के लिए खुद को खत्म करने का फैसला लिया . 

यह भी पढ़ें - पिता विनोद दुआ पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर मल्लिका दुआ ने तोड़ी चुप्पी, "यदि मेरे पापा सच में दोषी है तो...."

पिछले कुछ सालों में कथित यौन शोषण का शिकार बनीं महिलाओं ने अपने कथित गुनहगारों के नाम सार्वजनिक किए जिसके साथ सोशल मीडिया पर नए नामों की बाढ़ सी आ गयी. जिसके चलते कई मशहूर हास्तियों को माफी भी मांगनी पड़ी यहीं नहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर को भी यौन शोषण के आरोपों के चलते इस्तीफा देना पड़ा था. उन पर 10 से ज्यादा महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगया था. जिसको लेकर विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की थी और केंद्र सरकार पर भी उन्हें पद से हटने का बहुत दवाब था . 

यह भी पढ़ें - दीपिका पादुकोण ने रोते हुए बताया अपने डिप्रेशन के दिनों की कड़वी सच्चाई, VIDEO देखकर आ जाएंगे आंखों में आंसू

 हालांकि यह कहना मुश्किल है कि इन आरोपों की कितनी विश्वसनीयता है.  

Advertisement

Published October 19th, 2018 at 16:50 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo