Advertisement

Updated August 12th, 2020 at 12:02 IST

सुशांत के परिवार ने 'नौ पन्नों के बयान' में साधा रिया और शिवसेना पर निशाना, कहा-'मेरे बेटे की बेरहमी से हत्या हुई'

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनके खिलाफ चलाये जा रहे बदनामी वाले अभियान पर हमला बोलते हुए नौ पन्नों का बयान जारी किया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने उनके खिलाफ चलाये जा रहे बदनामी वाले अभियान पर हमला बोलते हुए नौ पन्नों का बयान जारी किया है। परिवार ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को 'बदमाश' बुलाते हुए उनकी तुलना षडयंत्रकारी विदेशियो से की है। उन्होंने जांच प्रक्रिया पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की और परिवार के खिलाफ अपने बयानों के लिए शिवसेना संसद संजय राउत पर कटाक्ष किया।

सुशांत का पारिवारिक बयान 

परिवार ने फ़िराक जलालपुरी के शब्दों- 'तू इधर उधर की ना बात कर, ये बता कि काफिला क्यूं लुटा, मुझे रहज़नों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है' से शुरुआत कर रिया और उनके परिवार पर हमला किया और बताया कि कैसे इन लोगों ने इस अपराध और लूट का खेल रचा और इसे अंजाम दिया। साथ ही सुशांत के परिवार ने उन लोगों पर भी अप्रत्यक्ष निशाना साधा जो खुद को परिवार का हिस्सा बता रहे हैं। 

बयान में, उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे वे एक गांव के मध्यवर्गीय जीवन शैली से निकलर जीविका कमाने पटना आये थे। सुशांत के माता-पिता ने पांच बच्चों को जन्म दिया जिसमें सुशांत सबसे छोटे थे और उन्होंने सभी की शिक्षा का ख्याल रखा। उन्होंने कहा कि उनकी पहली बेटी के पास 'जादू' था और वह जगह जगह गयी, दूसरी बेटी ने क्रिकेट में सफलता हासिल की, तीसरी ने कानून की पढ़ाई की और चौथी जो यूएस में रहती है, उसने फैशन डिजाइनिंग किया और फिर सुशांत का जन्म काफी प्रार्थनाओं के बाद हुआ क्योंकि वे एक बेटा चाहते थे। 

ये भी पढ़ें: 'मेरी चिता को आग कौन देगा': सुप्रीम कोर्ट में सुशांत के पिता की भावुक अपील

जब सुशांत की मां का निधन हुआ तब वह 17 साल के थे। फिर उनके जीजा, फरीदाबाद के आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह उन्हें सिनेमा हॉल ले गए और उनसे कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री में सफलता हासिल करेंगे और उन्हें मेंटर किया। 

परिवार ने आरोप लगाया कि उन्हें शोक मनाने का भी समय नहीं दिया गया है। उन्होंने सुशांत को 'मानसिक रोगी' कहने वालों पर प्रहार किया। 

आगे उन्होंने जांच को 'केवल प्रकाशिकी के लिए' करार दिया। निंदनीय अभियान के लिए शिवसेना के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए, उन्होंने लिखा कि चार बहनों और एक बुजुर्ग पिता के परिवार को 'धमकी' दी जा रही है। पिता ने अपनी चिता को आग देने के लिए बेटा न होने पर भी दुख व्यक्त किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि सुशांत की 'बेरहमी से हत्या' कर दी गयी और बदमाशों ने उन्हें फंसा लिया था।

रिया द्वारा देश के सबसे महंगे वकीलों में से एक को हायर करने पर निशाना साधते हुए, अभिनेता के परिवार ने सवाल किया कि क्या एक महंगा वकील 'कानून की भी हत्या' कर देगा। उन्होंने रिया के परिवार की तुलना उन विदेशियों से की जो सपनों को अपमानित कर ध्वस्त कर देते हैं। 

ये भी पढ़ें: 'यकीन है कि मामला CBI के पास जाएगा': SC की सुनवाई के बाद बोले सुशांत के पारिवारिक वकील

Advertisement

Published August 12th, 2020 at 11:16 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo