Advertisement

Updated August 12th, 2020 at 20:55 IST

सामने आई सुशांत की डायरी की डिटेल्स: IT स्टार्टअप खोलने और हॉलीवुड जाने की थी योजना

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की डायरी के कुछ पेज मिले हैं जिनसे खुलासा होता है कि अभिनेता अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर कितने महत्त्वाकांक्षी थे।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की डायरी के कुछ पेज मिले हैं जिनसे खुलासा होता है कि अभिनेता अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर कितने महत्त्वाकांक्षी थे। अभिनेता को शुरू से फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी में दिलचस्पी थी और वह जल्द एक प्रोडक्शन हाउस, एक IT स्टार्टअप और एक गेमिंग कोड बनाने की योजना बना रहे थे। डिप्रेशन पीड़ित होने से उलट, इन डिटेल्स से पता चलता है कि अभिनेता अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर कितना उत्साहित थे। 

सुशांत को डायरी लिखने का शौक था और वह नियमित रूप से इसमें नोट्स बनाते थे। उनके नोट्स से मालूम चलता है कि उनकी अपने प्रोजेक्ट्स और कंपनियों को लेकर क्या योजनायें थी। वह अपने कॉलेज के दोस्त के साथ IP प्रोटेक्शन, सॉफ्टवेर और एक IT कंपनी बनाना चाहते थे। साथ ही वह प्रोडक्शन हाउस भी खोलना चाहते थे जिसका लिंक शायद एजुकेशन औ एनवायरनमेंट से था। 

रिपब्लिक टीवी द्वारा एक्सेस की गई डायरी के पन्नों में, सुशांत ने 'रेपुटेशन मैनेजमेंट', 'ब्रांड एंड बिल्डिंग' और 'एसेट क्रिएशन' जैसे शब्दों के साथ अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए फ्लो चार्ट बना रखे थे। 

मौत के मामले में संदिग्ध सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने पहले खुलासा किया था कि वह भी टीम के सदस्य थे जिसका 'टॉप 50 प्लानर्स / थिंकर्स टीम', 'कोर टीम' जैसे शब्दों से उल्लेख किया गया था। 

ये भी पढ़ें: शरद पवार पर भड़के भाजपा नेता राम कदम, कहा-'पौते को कुछ भी कह दो, लेकिन सुशांत मामले में होनी चाहिए CBI जांच'

'आय के अवसर पैदा करना', 'कानूनी पहलू', 'धन प्रबंधन', 'योजना + रणनीति', 'विज़न' जैसे शब्दों से उनके विचारों का पता चलता है और ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अभिनेता किस तरह इन चीजों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। 

जहां तक सिनेमा की बात है, उन्होंने 'एजुकेशन / एनवायरनमेंट सिनेमा,' 'अपग्रेड फॉर सिनेमा' जैसे शब्दों का उल्लेख किया है और ऐसा लगता है कि उनका हॉलीवुड जाने का भी इरादा था क्योंकि उन्होंने 'हॉलीवुड की शीर्ष एजेंसियों के साथ काम करना' और 'शीर्ष खिलाड़ियों के साथ संबंध होना' जैसी चीजें भी लिखी थी। डायरी में फिल्मों में उनके काम से जुड़ी तकनीकें भी थीं जिनमें 'कैमरे के लिए अभिनय', 'तैयारी के लिए पढ़ना' और 'स्क्रिप्ट को फिर पढ़ना' जैसे विषयों से सम्बंधित नोट्स थे। 

इसके अलावा, उनके नोट्स में 'हर व्यक्ति को कुछ लक्ष्य दिखाना चाहिए' और 'हर व्यक्ति को दुखद कमियों को नजरअंदाज़ करना चाहिए' जैसे प्रेरणादायक स्टेटमेंट्स भी लिखे थे। 

बता दें कि कुछ दिन पहले उनकी बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी सुशांत के बोर्ड की एक तस्वीर साझा की थी जिसमें उन्होंने उन चीजों के बारे में लिखा था जो वह 29 जून से शुरू करना चाहते थे। इस सूची में किताबें पढ़ना, गिटार सीखना और योगा करना जैसी चीजें शामिल हैं। अभिनेता की 14 जून को रहस्यमयी तरीके से मौत हो गयी। 

ये भी पढ़ें: NCP पर बरसे इश्करन, कहा- सुशांत भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में पॉपुलर थे और रहेंगे

Advertisement

Published August 12th, 2020 at 19:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo