Advertisement

Updated August 9th, 2020 at 22:39 IST

सुशांत केस: सिद्धार्थ पिठानी से सोमवार को पूछताछ कर सकती है ED

सुशांत मौत मामले की मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच कर रही ED सोमवार को सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर सकती है।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

सुशांत मौत मामले की मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच कर रही ED (प्रवर्तन निदेशालय) सोमवार को सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर सकती है। बता दें, पिठानी, सुशांत के साथ उसी फ्लैट में रहते थे जहां पर सुशांत की मौत हुई है। इससे पहले पिठानी को ED ने पूछताछ के लिए 8 अगस्त को बुलाया था। लेकिन वो नहीं पहुंचे थे। 

इससे पहले पिठानी से मुंबई पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई थी। जिसके बाद वो हैदराबाद चले गए थे। वही रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के साथ एक इंटरव्यू में, सिद्धार्थ पिठानी ने दावा किया था कि वो एक साल से अधिक समय तक सुशांत सिंह राजपूत के साथ रहे। सिद्धार्थ पिठानी ने दावा किया था कि उन्होंने सुशांत से एक रात पहले बात की थी। 

उन्होंने यह भी कहा था कि वह उन लोगों में से थे जिन्होंने सुशांत को 'जगाने' की कोशिश की, जब कमरे के दरवाजे पर उनके फोन का सुशांत ने जवाब नहीं दिया था। उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने कमरे का दरवाजा खुलवाने के लिए 'चाबी बनाने' वाले की मदद ली थी। जैसे ही दरवाजा खुला उन्होंने सुशांत को 'फांसी' के फंदे से लटकता पाय़ा था।

सिद्धार्थ पिठानी ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क से बातचीत में स्वीकार किया था कि वह सुशांत को प्रति दिन दो गोलियां (दवाइयां) दे रहे थे, हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वो कौन सी गोलियां थी। एक सावल के दौरान उन्होंने इंटरव्यू को बीच में छोड़ दिया और वहां से निकल गए।

इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर रिया चक्रवर्ती को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले भी वे रिया, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, उनकी मैनेजर श्रुति मोदी और उनके सीए रितेश शाह से शुक्रवार को लगभग 9 घंटे पूछताछ कर चुके हैं। फिर शनिवार को रिया के भाई शौविक को दोबारा बुलाया गया था और उनसे करीब 18 घंटे तक पूछताछ हुई। 

इसे भी पढ़ें: सुशांत केस: शिवसेना ने मीडिया पर उठाए सवाल तो भड़के BJP नेता ने दिया मुंहतोड़ जवाब

वही सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को एक बार फिर रिया चक्रवर्ती की 'जांच को मुंबई स्थानांतरित करने' वाली याचिका पर सुनवाई करेगी।

इसे भी पढ़ें: 'रिया के खिलाफ FIR है, महिलाओं के खिलाफ नहीं': एक आर्टिकल को लताड़ते हुए बोले सुशांत सिंह के जीजा

Advertisement

Published August 9th, 2020 at 22:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo