Advertisement

Updated October 9th, 2021 at 08:52 IST

सोनू सूद ने ‘एक नई सुबह’ को लेकर किया ट्वीट, फैंस से कहा- बस हौसला बुलंद रखना

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने शुक्रवार को ‘कानून के काम’ को लेकर एक ट्वीट किया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने शुक्रवार को ‘कानून के काम’ को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने भरोसा जताया है कि ‘कल फिर एक नई सुबह होगी, बस हौसला बुलंद रखना’। 

गौरतलब है कि एक्टर सोनू सूद कोरोना महामारी की पहली लहर से ही जरूरतमंदों की मदद करते आ रहे हैं। प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने से लेकर दूसरी लहर में पीड़ितों के लिए अस्पतालों में बेड, दवा और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने तक, हैप्पी न्यू ईयर फेम एक्टर लगातार लोगों की मदद करते आ रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं जिसके जरिए वह जरूरतमंदों की मदद की गुहार सुनते हुए उनकी तकलीफें दूर करते हैं।

सोनू सूद ने एक नई सुबह को लेकर किया ट्वीट

सोनू सूद ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा- “कानून अपना समय लेगा। लेकिन इस दौरान इंसानियत और आत्मा पर से जो पर्दा उठा है वो हमेशा आपके चरित्र का प्रमाण पत्र रहेगा। कल फिर एक नई सुबह होगी। बस हौंसला बुलंद रखना।”

सोनू सूद का इनकम टैक्स केस

गौरतलब है कि पिछले महीने एक्टर के लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं जब उनके ऊपर इनकम टैक्स की रेड (Income Tax Raid) पड़ी। आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा एक्टर के ऊपर कथित ‘टैक्स चोरी’ (tax evasion) के आरोप लगाए गए थे जिन्हें उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया था।

सोनू सूद ने 20 सितंबर को एक बयान जारी करते हुए टैक्स विवाद (Sonu Sood IT Raid) पर चुप्पी तोड़ी थी और अपने घर के बाहर रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क से बात भी की थी। उन्होंने (Sonu Sood Income Tax) अपने फाउंडेशन में यूज नहीं हुए पैसों पर कहा था कि ‘सभी फाउंडेशन को अपनी जरूरतों के हिसाब से पैसा खर्च करने के लिए समय चाहिए’। उन्होंने अपने फाउंडेशन को दान किए गए पैसों का सही तरीके से यूज करने की जिम्मेदारी लेने की भी बात कही। उन्होंने दावा किया कि ‘उनके अकाउंट में एक रुपया भी नहीं गया है। वह अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जमा कर दिए हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इस देश का नागरिक हूं और मैं इसके सभी कानूनों का पालन करूंगा।’

गौरतलब है कि सूद से जुड़े कई परिसरों में तलाशी और जब्ती अभियान चलाने वाले आयकर विभाग को ‘20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी’ से संबंधित कुछ 'सबूत' मिले थे। वित्त मंत्रालय की एक रिलीज में खुलासा हुआ है कि मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुड़गांव में फैले कुल 28 परिसरों को तलाशी अभियान में शामिल किया गया था।

ये भी पढ़ेंः शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद की काम पर वापसी, VIDEO देख फैंस ने किया वेलकम

Advertisement

Published October 9th, 2021 at 08:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

7 घंटे पहलेे
7 घंटे पहलेे
13 घंटे पहलेे
19 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo