Advertisement

Updated April 11th, 2021 at 18:14 IST

छात्रों के समर्थन में आए सोनू सूद, बोले- कोरोना महामारी के बीच बोर्ड एग्जाम कराना ठीक नहीं

लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जताई है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जताई है। कोरोना महामारी के दौरान छात्रों द्वारा दायर की गई 'बोर्ड परीक्षा को रद्द करने (Cancellation of Board Examination)' की याचिका का सोनू सूद ने समर्थन किया है। उन्होंने छात्रों के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह परीक्षा रद्द कर छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन पद्धति के माध्यम से अगली क्लास में प्रमोट करने की बात कर रहे हैं।

सोनू सूद ने कहा कि 'छात्रों की तरफ से, मैं निवेदन करना चाहता हूं। हमारे देश में बोर्ड एग्जाम हो रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि हमारे देश का सिस्टम और छात्र एग्जाम के लिए तैयार हैं। जब सउदी में 600 केस थे तो एक्जाम रद्द हुए। मैक्सिको में 1300 केस थे तो एग्जाम रद्द हुए। हिंदुस्तान में एक लाख 45 हजार केस है। फिर भी हम एक्जाम के बारे में सोच रहे हैं। ये ठीक नहीं है। मुझे लगता है कि इंटरनल एसेसमेंट करके छात्रों को प्रमोट करना चाहिए।  हमें इन छात्रों का समर्थन करना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए अभी उचित समय है। मैं  चाहूंगा कि सभी लोग आगे आएं और छात्रों का समर्थन करें, ताकि  छात्र सुरक्षित रह सके।’

सोनू सूद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'मैं उन सभी छात्रों  के लिए समर्थन करने का अनुरोध करता हूं जो इन कठिन समय में ऑफ़लाइन बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने के लिए मजबूर हैं। एक दिन में 145 हजार तक बढ़ रहे मामलों की संख्या के साथ मुझे लगता है कि इतने सारे जीवन को खतरे में डालने के बजाय, उन्हें (छात्रों) को प्रमोट करने के लिए आंतरिक मूल्यांकन पद्धति होनी चाहिए।'

इसे भी पढ़ें: VIDEO: इंटरनेट न होने की वजह से गांव के बच्चे थे परेशान; सोनू सूद ने सुलझा दी समस्या तो होने लगी तारीफ

 

Advertisement

Published April 11th, 2021 at 18:14 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo