Advertisement

Updated November 21st, 2018 at 15:54 IST

Punjab Sacrilege Case: अभिनेता अक्षय कुमार से SIT की पूछताछ खत्म

पंजाब में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी और कोटकपूरा व बहिबलकलां गोलीकांड की जांच कर रही विशेष टास्क फोर्स (एसआईटी) ने बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से चंडीगढ़ में पूछताछ की.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

पंजाब में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी और कोटकपूरा व बहिबलकलां गोलीकांड की जांच कर रही विशेष टास्क फोर्स (एसआईटी) ने बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से चंडीगढ़ में पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक ये पूछताछ करीब दो घंटे तक चली. जिसके बाद SIT ने अभिनेता को जाने की इजाजत दी. 

रिपब्लिक टीवी के हाथ एक स्टेटमेंट लगा है. जिसमें हरबन सिंह जलाल ने एक बयान में कहा है कि सुखबीर सिंह बादल और राम रहीम के बीच अभिनेता के निवास पर एक बैठक हुई थी.
 

दरअसल पंजाब में 2015 में गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी संबंधी घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली भीड़ पर पुलिस गोलीबारी की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को अमृतसर की बजाय चंडीगढ़ में पेश होने का विकल्प दिया था. दरअसल अक्षय कुमार ने भी एसआईटी को आग्रह किया था कि उनसे पूछताछ का स्थल अमृतसर से बदलकर चंडीगढ़ कर दिया जाए. इस आग्रह पर विचार करने के बाद एसआईटी प्रमुख ने अक्षय को भी चंडीगढ़ पहुंचने को कह दिया था. जिसके बाद अक्षय कुमार आज चंडीगढ़ पहुंचे और उनसे पूछताछ हुई.

इससे पहले पंजाब पुलिस एसआईटी ने इससे पूर्व अक्षय को 21 नवम्बर को अमृतसर सर्किट हाउस में बुलाया था.

बेअदबी की घटनाओं पर न्यायमूर्ति रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट में अक्षय का नाम आया था. अक्षय, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के बीच किसी तरह की कोई बैठक कराने से पहले ही इनकार कर चुके हैं.

अभिनेता ने इस बात से भी इनकार किया है कि वह डेरा प्रमुख से कभी मिले थे. गुरमीत इस समय बलात्कार के दो मामलों में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है. एसआईटी ने अक्षय के साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और शिअद के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को भी बुलाया था. इस मामले में एसआईटी प्रकाश सिंह बादल और उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल से चंडीगढ़ में पहले ही पूछताछ कर चुकी है.

बता दें, बेअदबी की घटनाओं पर न्यायमूर्ति रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट में अक्षय कुमार का नाम आया था. ये रिपोर्ट अगस्त में पंजाब विधानसभा में पेश की गई थी. उसमें दावा किया गया है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख की फिल्म ‘एमएसजी’ के रिलीज के सिलसिले में 2015 में मुंबई में अभिनेता के फ्लैट में गुरमीत राम रहीम सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से मिला था. यह बैठक ईशनिंदा कानून में डेरा प्रमुख को माफ किए जाने से पहले कथित रुप से हुई थी.

Advertisement

Published November 21st, 2018 at 12:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo