Advertisement

Updated October 19th, 2018 at 17:23 IST

यौन शोषण के आरोपों में घिरे सुभाष घई के समर्थन में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- 'दोषी निकले तो भी करूंगा साथ काम'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा ने  MeToo मूवमेंट का समर्थन करते हुए कहा कि यह एक अच्छी मुहिम है और इसके पीछे की सोच काबिल-ए-तारीफ थी लेकिन यह मुफ्त की चीज बन गई है. 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

यौन शोषण के खिलाफ शुरू हुए #मीटू अभियान के तूफान ने शुक्रवार को और जोर पकड़ लिया. कई महिलाओं ने मनोरंजन और मीडिया जगत में यौन शोषण से जुड़े अपने अनुभव साझा किए.

पिछले कुछ सालों में कथित यौन शोषण का शिकार बनीं महिलाओं ने अपने कथित गुनहगारों के नाम सार्वजनिक किए जिसके साथ सोशल मीडिया पर नए नामों की बाढ़ सी आ गयी. इसी बीच यौन शोषण का आरोपों में घिरे मशहूर डायरेक्टर-प्रड्यूसर  सुभाष घई के समर्थन में बीजेपी सांसद व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा उतर आएं हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा ने  MeToo मूवमेंट का समर्थन करते हुए कहा कि यह एक अच्छी मुहिम है और इसके पीछे की सोच काबिल-ए-तारीफ थी लेकिन यह मुफ्त की चीज बन गई है. 

यह भी पढ़ें- यौन शोषण के आरोपों से परेशान सेलिब्रिटी मैनेजर ने किया आत्महत्या का प्रयास, ऐसा बचाई पुलिस ने जान...

उन्होंने आगे कहा कि इसका इस्तेमाल करके कोई भी किसी को बदनाम कर सकता है. मीडिया के एक हिस्से की मदद से तमाम लोगों की इज्जत और नौकारियां जा रही हैं. मैं उन सभी आवेशित महिलाओं से गुजारिश करूंगा कि वो कोर्ट का रूख करें और दोषियों को सजा दिलाएं. 

सुभाष घई के साथ भविष्य में काम करने को लेकर किए गए प्रश्न ने शत्रुघ्न ने कहा कि यदि वो निर्दोष पाए जाते हैं तो उनके साथ काम करेंगे. लेकिन वो दोषी भी ठहराए जाते हैं तो उनके सजा काटने के बाद मैं उनके साथ काम करने को तैयार हूं. जैसे संजय दत्त ने भी अपनी गलतियों के लिए सजा काटी और हम वो हमारी विशाल हृदय वाली इंडस्ट्री में वापस आ गए हैं.

यह भी पढ़ें- #MeToo : सुशांत सिंह राजपूत ने को ऐक्टर- संजना सांघवी से छेड़छाड़ के आरोप पर दी सफाई


लेकिन जब उनसे पूछा गया कि MeToo के आरोपियों का जब हर तरफ से बॉयकॉट हो रहा है तो इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि यह सब बकवास है मेरी यह बात समझ में नहीं आती कि उन लोगों को संजय दत्त के साथ काम करने को लेकर कोई दिक्कत नहीं जिन्हें कोर्ट ने दोषी ठहराया था. लेकिन उन्हें उनके साथ काम करने में परेशानी है जिस आदमी पर अभी आरोप साबित होना बाकि है. 

Advertisement

Published October 19th, 2018 at 17:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo