Advertisement

Updated October 11th, 2018 at 14:03 IST

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर समेत चार लोगों पर दर्ज कराई FIR

IPC की धारा 354 और 509 के तहत इन लोगों पर FIR दर्ज किया गया है. बता दें, तनुश्री दत्ता ने लगभग पांच घंटे तक पुलिस के सामने आपना बयान रिकॉर्ड करवाया है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

तनुश्री दत्ता ने एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. तनुश्री दत्ता ने कहा है कि नाना पाटेकर ने फिल्म ''ओके हॉर्न प्लीज'' के सेट पर उनके साथ बदसलूकी की है. तनुश्री ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'नाना पाटेकर चाहते थे कि मैं फिल्म के एक गाने में उनके साथ इंटिमेट सीन करूं.' बता दें, ये पूरा मामला साल 2008 का है. उस दौरान तनुश्री दत्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. तनुश्री का कहना है कि उस दौरान उन्हें न्याय नहीं मिला था इसलिए वो एक बार फिर से ये मुद्दा उठा रहीं हैं. 

वहीं अब तनुश्री दत्ता ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में नाना पाटेकर समेत चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. इस FIR में नाना पाटेकर के अलावा मशहूर कॉरियोग्राफर गणेश आचार्य, सम्मी सिद्दिकी और राकेश सारंग का नाम है. IPC की धारा 354 और 509 के तहत इन लोगों पर FIR दर्ज किया गया है. बता दें, तनुश्री दत्ता ने लगभग पांच घंटे तक पुलिस के सामने आपना बयान रिकॉर्ड करवाया है. पुलिस ने उनके साथ दो अन्य गवाहों के भी बयानों को दर्ज किया है. जिसके बाद इन चारों लोगों पर FIR दर्ज हुई. 

FIR की कॉपी -

 

इससे पहले मंगलवार को तनुश्री दत्ता के वकील नितिन सतपुते ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कई अहम दस्तावेज सौंपे थे. नितिन सतपुते का कहना है कि उन्होंने लगभग 40 पन्नों के दस्तावेजों को पुलिस के सामने प्रस्तुत किए हैं. उनके मुताबिक ये सबूत नाना पाटेकर को दोषी ठहराने और उन्हें एक्सपोज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

वहीं 6 अक्टूबर को तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर, गणेश आचार्य, सम्मी सिद्दिकी, राकेश सांरेग और MNS कार्यकर्ताओं पर यौन शोषण की शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने इन तमाम लोगों पर FIR करने की बात कही थी.

इससे पहले तनुश्री ने कहा था कि ''मैं दस साल बाद इस बात को अवेयरनेस इनिशिएटिव के तहत लेकर सामने आई हूं .. मेरे से जब एक शख्स ने इंटरव्यू में पूछा था कि भारत मैं #MeeToo कैपेंन क्यों नहीं हो रहा है.. तो मैंने कहा था कि कैसे होगा #MeeToo कैपेंन.. मेरे साथ जो हुआ .. 10 साल बाद भी उसका इंसाफ नहीं हुआ .. पूरे इंडस्ट्री ने चुप्पी साध ली थी..''

वहीं नाना पाटेकर ने तनुश्री द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. जिसके बाद से ही बॉलीवुड में #MeeToo अभियान पर बहस छिड़ गई है. मीडिया के सामने आने के बाद नाना पाटेकर ने कहा था, ''मेरे वकील और पूरी टीम ने कहा है कि किसी चैनल से बात मत करों.. 10 साल पहले जो बोला था वहीं है.. क्या बोलना है..जो सच है वो सच ही रहेगा..'' 

Advertisement

Published October 11th, 2018 at 10:21 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo