Advertisement

Updated May 26th, 2020 at 13:12 IST

सलमान खान ने फैंस को दिया ईद का तोहफ़ा, रिलीज़ किया नया गाना ‘भाई भाई’

ये गाना सलमान खान ने ही गाया है। फैंस को गाना बहुत पसंद आ रहा है।

Reported by: Digital Desk
still from youtube
still from youtube | Image:self
Advertisement

सलमान खान ने अपने फैंस को लॉकडाउन के बीच ईद का सबसे खास तौफा दिया है। ये तो सभी जानते हैं कि भारत में ईद भाईजान के नाम से जानी जाती है। वह हर साल इस मौके पर अपनी फिल्म रिलीज़ करते हैं लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण वे मुमकिन नहीं हो पाया। लेकिन उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं होने दिया।

उन्होंने एक नया गाना ‘भाई भाई’ रिलीज़ किया है। ये गाना सलमान खान ने ही गाया है। फैंस को गाना बहुत पसंद आ रहा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा-“मैंने आप सब के लिए कुछ बनाया है, देख कर बताना कैसा लगा। आप सब को ईद मुबारक।”

जैसे ही ये गाना रिलीज़ हुआ, देखते ही देखते इसके लाइक्स और व्यूज बढ़ने लगे. अब तक 54 लाख से ज्यादा लोगों ने ये गाना देख लिया है। फैंस को दबंग का ये ईद सरप्राइज काफी पसंद आया है। लोग कमेंट करके गाने की तारीफ कर रहे हैं। देखिये यहां-

सलमान ने एक बयान भी जारी किया जिसमें लिखा है-“सबसे पहले, सभी को ईद की मुबारकबाद। आशा है कि हम सब को इस साल महामारी से निपटने की शक्ति मिलेगी। चूँकि इस ईद पर हम अपनी फिल्म नहीं रिलीज़ कर पाए इसलिए मैंने अपने सभी प्यारे फैंस के लिए एक स्पेशल सोंग पर काम किया है। इस गाने का नाम ‘भाई भाई’ है क्योंकि ये भाईचारा और एकता का संदेश देता है। गाने को रिलीज़ करने के लिए ईद से बेहतर कोई दिन हो ही नहीं सकता क्योंकि ये त्यौहार लोगों को करीब लाता है।”

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने लांच किया अपना पर्सनल केयर ब्रांड ‘FRSH’, वीडियो साझा कर दी जानकारी

बता दें कि सलमान लॉकडाउन के कारण अपने पनवेल वाले फार्महाउस में ही रह रहे हैं। उनके साथ उनका परिवार, अभिनेत्री जैकलीन और गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी हैं। अभिनेता इससे पहले दो और गाने रिलीज़ कर चुके हैं जिन्हें फैंस से इतना ही प्यार मिला है। पहला गाना कोरोना पर बनाया जिसका नाम है-‘प्यार करोना’ और फिर जैकलीन के साथ रोमांटिक गाना ‘तेरे बिना’ रिलीज़ किया।

साक्षी बंसल की रिपोर्ट

Advertisement

Published May 26th, 2020 at 11:59 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo