Advertisement

Updated October 8th, 2020 at 13:38 IST

ऋचा चड्ढा ने शेयर किया पायल घोष द्वारा नोटिस ‘रिसीव’ करने का सबूत, मानहानि का किया था केस

ऋचा चड्ढा ने ये साबित करने के लिए सोशल मीडिया पर एक सबूत शेयर किया है कि पायल घोष को वाकई व्हाट्सएप पर नोटिस मिला था।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

ऋचा चड्ढा और पायल घोष के बीच चलने वाला मानहानि का मुकदमा बुधवार को न केवल अदालत में बल्कि ट्विटर पर भी चर्चा में रहा। पायल द्वारा पहले मिली तारीखों पर अदालत में हाजिर ना होने और ऋचा चड्ढा के कानूनी नोटिस ना मिलने का हवाला देने के बाद, फुकरे एक्ट्रेस ने ये साबित करने के लिए सोशल मीडिया पर अब एक सबूत शेयर किया है कि पायल को वाकई व्हाट्सएप पर नोटिस मिला था। ऋचा ने पायल को उनके वकील द्वारा दिए गए नोटिस के स्क्रीनशॉट शेयर किए।

ऋचा चड्ढा ने पायल द्वारा अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते वक्त उनका नाम बीच में लाने पर अपनी नाराज़गी जाहिर की है और उनके खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। बुधवार को अदालत में, पायल घोष के वकील नितिन सतपुते ने कहा कि वह ऋचा चड्ढा से माफी मांगने के लिए तैयार हैं और उन्हें अपने बयान पर पछतावा है। ऋचा चड्ढा के वकील वीरेंद्र तुलजापुरकर और सवीना बेदी सच्चर ने उनकी माफी स्वीकार कर ली और कहा कि वह हर्जाने के लिए केस नहीं करेंगी।

ये भी पढ़ेंः ‘ऋचा चड्ढा से मेरा कोई लेना-देना नहीं, मेरी लड़ाई सिर्फ़ अनुराग कश्यप के खिलाफ’ : पायल घोष

बुधवार को सुनवाई से पहले, पायल घोष के वकील नितिन सतपुरे ने दावा किया कि उस समय तक उन्हें कोई भी नोटिस नहीं दिया गया था। इसके अलावा हाईकोर्ट के फैसले के बाद सतपुते ने कहा कि ‘हमारे क्लाइंट ने अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। वह माफी मांगने और अपने बयान को वापस लेने के लिए तैयार हैं। वह इस मामले को खत्म करना चाहती हैं।’

उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, ऋचा चड्ढा ने पायल घोष को भेजे गए नोटिस और अंतरिम आवेदन के मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए और बताया कि कैसे पायल को ये मैसेज 29 सितंबर और 3 अक्टूबर को ही मिल गए थे।

वही दूसरी तरफ, पायल ने अब यू-टर्न लेते हुए कहा है कि वह किसी से माफी नहीं मांग रही हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने आरोप लगाते वक्त बस वही कहा था जो 2013 में अनुराग कश्यप ने उनसे बोला था।

पायल घोष ने आरोप लगाया है कि 2013 में अनुराग कश्यप ने उनके साथ बलात्कार किया था। फिल्म निर्माता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (I), 354, 341 और 342 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। हालांकि, कश्यप ने आरोपों का खंडन किया है और दावा किया है कि कथित घटना के समय वह श्रीलंका में थे और उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है। 

 

Advertisement

Published October 8th, 2020 at 13:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

5 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo