Advertisement

Updated November 28th, 2018 at 18:09 IST

'2.0' मूवी टिकट की कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान..

सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता की अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ कल यानी 29 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता की अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ कल यानी 29 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. हिंदी सिनेमा के इतिहास में ये फिल्म सबे बड़ी और सबसे ज्यादा महंगी मानी जा रही है. ये फिल्म पूरी दुनिया में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मूवी टिकट के दाम आसमान पर है.

'2.0' फिल्म के टिकट की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. दाम इतने हाई-फाई हो गए हैं कि सुनने वालों के होश फाख्ता हो जाएंगे. हर किसी के पैरों तल जमीन खिसक जाएगी. जानकारी के मुताबिक मुंबई में सबसे ज्यादा महंगा टिकट बेचा जा रहा है. मुंबई के कुछ सिनेमाघरों में इसके टिकट की कीमत 1550 रुपए हैं. इतना महंगा टिकट बिकने के बावजूद यहां काफी तेजी से बिक्री हो रही है. 

मुंबई के अलावा देश की राजधानी दिल्ली में 1450 रुपए तक की सबसे अधिक कीमत रखी गई है. कोलकाता में भी इस फिल्म का टिकट कम महंगा नहीं है. यहां मूवी टिकट की कीमत 1030 रुपए है. चेन्नई, हैदराबाद और अन्य साउथ के सिनेमाघरों ने कीमत 1000 रुपए से कम कर दी है.

रिलीज से पहले ही फिल्म समीक्षकों ने भविष्यवाणी कर दी है कि ये इस साल की सबसे बड़ी और हिट फिल्म होगी. समीक्षकों का मानना है कि ओपनिंड डे पर ही यह फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का रिकॉर्ड तोड़ देगी. 

जानकारी के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 543 करोड़ रुपए बताया गया है. फिल्म के प्री-रिलीज बिजनेस ने जाहिर तौर पर 'बाहुबली 2' को हरा दिया है.

अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि उन्होंने फिल्म ‘2.0’ में रजनीकांत के साथ काम कर काफी कुछ सीखा और साथ ही उन्हें इस बात का एहसास भी हुआ कि दक्षिण-भारतीय फिल्मों के कलाकार समय के पाबंद ही नहीं बल्कि काफी पेशेवर भी हैं. फिल्म में अक्षय डॉक्टर रिचर्ड का एक निगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वल है.

अक्षय ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी के हिसाब से साउथ की भारतीय फिल्में काफी विकसित हैं. वे हमसे कई अधिक पेशेवर हैं. अगर शूटिंग साढ़े सात बजे शुरू होनी है तो वो ठीक उसी समय शुरू हो जाएगी. यहां (बॉलीवुड में) साढ़े सात का मतलब आप साढ़े नौ तक आ सकते हैं. उनके सुपरस्टार समय पर सेट पर आते हैं.

अभिनेता का मानना है कि नए कलाकारों को बॉलीवुड में आने से पहले कम से कम पांच साउथ भारतीय फिल्में करनी चाहिए, क्योंकि दक्षिण भारत में समय की कीमत है. अक्षय ने कहा कि रजनीकांत से पहली बार मिलते ही वो उनकी विनम्रता के कायल हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘हम मराठी में ही बात करते थे. वो महाराष्ट्रियन हैं और मुझे भी वो भाषा (मराठी) आती है. वह महान व्यक्ति हैं. ये कमाल की बात है कि आप उन्हें एक डायलॉग देते हैं और वो उसे महान बना देते हैं. वह हर लाइन को मनोरंजक बना देते हैं.’’ 

Advertisement

Published November 28th, 2018 at 17:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo