Advertisement

Updated April 14th, 2020 at 16:54 IST

#AageKiSoch पहल के लिए साथ आये राधिका आप्टे और विक्रांत मस्से

राधिका आप्टे, अपारशक्ति खुराना, विक्रांत मस्से जैसे कई बॉलीवुड सितारें हाल ही में एक पहल #AageKiSoch के लिए साथ आये हैं।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

राधिका आप्टे, अपारशक्ति खुराना, विक्रांत मस्से और फातिमा सना शेख जैसे कई बॉलीवुड सितारें हाल ही में एक पहल #AageKiSoch के लिए साथ आये हैं। वे लॉकडाउन के दौरान लोगों को प्रोडक्टिव होने और क्रिएटिव चीजें खोजने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। वीडियो में प्लेबैक सिंगर जोनिता गांधी ने पहली बार रैपिंग भी की है।

इस वीडियो का उद्देश्य देश के युवाओं को इस खाली समय का सही उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है और साथ ही उन्हें नई एक्टिविटीज में शामिल होने के लिए कहना है ताकि कोविड-19 खत्म होने के बाद जिस नयी दुनिया में वे जायेंगे, वहां पर इन एक्टिविटीज का फायदा उठा सकें। इस गीत को टीवी शो ‘दिल है हिंदुस्तानी’ के विजेता अक्षय धवन और शशवंत सिंह द्वारा लिखा और रचा गया है। वीडियो में नवीन पॉलीशेट्टी, एंटो फिलिप, शांतनु माहेश्वरी, रोहित राज, करण टैकर, अबीश मैथ्यू, आकांशा रंजन, एलनाज़ नोरोजी, नसेर और विनीत भी नजर आ रहे हैं।

वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

राधिका ने कहा कि इस समय का बेहतरीन तरीके से उपयोग करने के लिए #AageKiSoch एक बेहतरीन समाधान है जो लोगों को अपने कौशल पर काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि वह आखिरकार कुछ नया सीखने पर ध्यान केंद्रित कर सकती है, जो वह कुछ समय से करना चाहती थी। अभिनेत्री इस पहल का हिस्सा बनकर खुश हैं जिसके संगीत में एक शानदार विचार है, ताकि एक बार लॉकडाउन खत्म होने के बाद, कोई भी दुनिया पर कब्जा करने के लिए तैयार रहे।

वही विक्रांत ने कहा कि वैश्विक महामारी ने लोगों की जीवनशैली की एकरसता को तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि #AageKiSoch लोगों को इस समय का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस समय आप कोई भी हॉबी सीख सकते हैं, एक नए कौशल को विकसित कर सकते हैं और साथ ही इन कठिन समय के दौरान दूसरो का मनोबल बढ़ाये रख सकते हैं। अभिनेता ने कहा कि वह इस पहल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं।

ये भी पढ़े: फराह खान के बेटे ज़ार ने कोरोना वायरस के ऊपर गाया रैप, वीडियो वायरल

दंगल फेम फातिमा सना शेख ने कहा कि इस दौरान सबसे चुनौतीपूर्ण काम घर के अंदर रहना और किसी का मनोबल बनाए रखना है। वह मानती हैं कि अपने आप में सर्वश्रेष्ठ लाने के लिए इस समय का उपयोग करना जरुरी है। उन्होंने कहा कि इतने सारे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ इस पहल का हिस्सा बनना उनके लिए एक शानदार अनुभव रहा है जिसकी ऊर्जा को वीडियो में भी देखा जा सकता है।

ये भी पढ़े: जानिए वीर दास की वेब सीरीज ‘हंसमुख’ में क्या है खास बात

साक्षी बंसल की रिपोर्ट

Advertisement

Published April 14th, 2020 at 13:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo