Advertisement

Updated October 10th, 2018 at 21:45 IST

इस महिला कॉमेडियन ने अदिति मित्तल पर लगाया यौन शोषण का सनसनीखेज आरोप.. यू सुनाई 'आपबीती'

 बता दें, पिछले कुछ सालों में कथित यौन शोषण का शिकार बनीं महिलाओं ने अपने कथित गुनहगारों के नाम सार्वजनिक किए जिसके साथ सोशल मीडिया पर नए नामों की बाढ़ सी आ गयी

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

पश्चिम जगत से प्रेरित #MeToo यौन शोषण के खिलाफ शुरू हुए #मीटू अभियान के तूफान ने सोमवार को और जोर पकड़ लिया. कई महिलाओं ने मनोरंजन और मीडिया जगत में यौन शोषण से जुड़े अपने अनुभव साझा किए. लेकिन इसी बीच कॉमेडियन  केनेज सुरखा ने कॉमेडियन अदिति मित्तल पर सनसनीखेज यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. कॉमेडियन और 'द जनरल फन गेम शो' की होस्ट ने ट्वीट पर कथित यौन शोषण का पूरी घटना बयान की.  

घटना से जुड़ी जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए सुरका ने लिखा, ‘‘मैं अंधेरी में दो वर्ष पहले, एक कॉमेडी शो की मेजबानी कर रही थी, करीब 100 दर्शकों और अन्य कॉमेडीयन की मौजूदगी में, अदिति मित्तल स्टेज पर आईं और जबरन मेरे होठों पर चूमा और अपनी जीभ मेरे मुंह में डाली, जबकि मैं मंच पर स्तब्ध खड़ी थी.’’

उन्होंने लिखा कि मुझे बहुत बेइज्जत महसूस हुआ और मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या करूं. हर इंसान को अपनी पंसद और सीमाएं तय करने का हक है और उन्होंने मेरी सीमाओं का उल्लंघन किया.

सुरका ने कहा कि मित्तल के सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने पर उनके लिए मामला खत्म हो जाएगा.
 

बता दें, पिछले कुछ सालों में कथित यौन शोषण का शिकार बनीं महिलाओं ने अपने कथित गुनहगारों के नाम सार्वजनिक किए जिसके साथ सोशल मीडिया पर नए नामों की बाढ़ सी आ गयी. इसी बीच महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि यौन उत्पीड़न और शोषण को लेकर मन में बना हुआ गुस्सा कभी नहीं जाता है.

यह भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न मामले में गुरसिमरन खंबा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं रिजेक्ट था, गुस्से में था, हम में एक जहरीला रिश्ता बन गया था..

इससे पहले कॉमेडी जगत के एक ओर दिग्गज पर यौन शोषण के आरोप लगे थे. यूट्यूब पर एक अलग पहचान बनाने वाले गुरसिमरन खंबा पर एक महिला ने यौन उत्पीड़ना का आरोप लगाया था. जबकि तन्मय उनके (आरोपियों के) खिलाफ कदम ना उठाने को लेकर निशाने पर हैं. जिसके चलते एआईबी ने यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे गुरसिमरन खंबा को अस्थायी छुट्टी पर भेजने का फैसला लिया, वहीं संस्थापक तन्मय भट्ट मामले के स्पष्ट होने तक एआईबी की दैनिक गतिविधियों से हर तरह से अलग रहेंगे.

Advertisement

Published October 10th, 2018 at 19:47 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo