Advertisement

Updated December 1st, 2021 at 13:03 IST

कंगना रनौत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, अभिनेत्री के सोशल मीडिया पोस्ट को सेंसर करने की मांग

किसान आंदोलन को कथित तौर पर खालिस्तान से जोड़ने वाली कंगना रनौत की टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में ये याचिका अधिवक्ता चरणजीत सिंह चंद्रपाल ने दायर की है।

Reported by: Dalchand Kumar
| Image:self
Advertisement

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भविष्य में उनके सभी सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) को सेंसर करने की मांग की गई है। किसान आंदोलन को कथित तौर पर खालिस्तान से जोड़ने वाली कंगना रनौत की टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में ये याचिका अधिवक्ता चरणजीत सिंह चंद्रपाल ने दायर की है। अधिवक्ता ने कहा कि कंगना रनौत की टिप्पणी और सोशल मीडिया पर पोस्ट 'न केवल अपमानजनक और निंदनीय है, बल्कि दंगा भी भड़का सकती है।'

यह भी पढ़ें: राजद नेता शिवानंद तिवारी ने संसद हंगामे को ठहराया जायज, यूएस कैपिटल दंगों का किया जिक्र 

याचिका में कहा गया है, 'टिप्पणी न केवल अपमानजनक और निंदनीय है, बल्कि दंगा भड़काने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का भी इरादा है। यह सिखों की निर्दोष हत्या को भी सही ठहराती है। टिप्पणी पूरी तरह से हमारे देश की एकता के खिलाफ है और अभिनेत्री कानून में गंभीर सजा की हकदार है। उन्हें नकारा नहीं जा सकता और न ही माफ किया जा सकता है।'

अधिवक्ता अनिल कुमार के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण को कोर्ट द्वारा रनौत के सोशल मीडिया पोस्ट पर कुछ प्रतिबंध और निवारक उपाय करने के लिए निर्देशित करने की आवश्यकता है। याचिका में अधिवक्ता चंद्रपाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके किसी भी पोस्ट को देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेंसर किए बिना अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। 

यह भी पढ़ें: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री पीएल मीणा का आरोप- 'केंद्र सरकार ने वैक्सीन वितरण में पक्षपात किया'

अधिवक्ता चरणजीत सिंह चंद्रपाल द्वारा दायर याचिका में अभिनेता के खिलाफ किसानों के विरोध पर उनकी टिप्पणी के लिए देशभर में दर्ज सभी केसों को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित करने और जांच के बाद आरोप पत्र दायर करने का निर्देश देने की मांग भी की गई है। 

दरअसल, कृषि कानून वापस होने के बाद कंगना रनौत ने कथित तौर पर सिख समुदाय पर विवादित टिप्पणी की थी। इसको लेकर अभिनेत्री के खिलाफ मामले दर्ज किए कराए गए। हालांकि बीते दिन मंगलवार को अभिनेत्री ने आरोप लगाए कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर हिंदी में एक लंबा पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी थी। साथ ही अभिनेत्री ने बताया था कि उन्होंने धमकी मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दी है।

Advertisement

Published December 1st, 2021 at 12:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo