Advertisement

Updated October 13th, 2018 at 13:51 IST

अमिताभ बच्चन के खिलाफ ट्वीट करने के बाद सपना ने कहा, 'लोग कह रहे हैं कि मुझे अपनी जिंदगी खोने से डरना चाहिए'

सपना ने उस ट्वीट में लिखा था कि बहुत जल्द अमिताभ बच्चन के खिलाफ महिलाएं #MeToo मुहिम के तहत अपनी बात रखेंगी और ..

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

शुक्रवार को मशहूर हेयर स्टाइलिश सपना भवनानी ने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के खिलाफ ट्वीट किया था. सपना ने उस ट्वीट में लिखा था कि बहुत जल्द अमिताभ बच्चन के खिलाफ महिलाएं #MeToo मुहिम के तहत अपनी बात रखेंगी और उनका असली चेहरा सामने आएगा. वहीं अब इस पूरे मामले पर सपना भवनानी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि लोग मुझसे कह रहे हैं कि मुझे अपनी जिंदगी खोने से डरना चाहिए.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''लोग मुझसे कह रहे हैं कि मुझे अपनी जिंदगी खोने से डरना चाहिए .. ?? क्यूं ?? क्योंकि मैंने कहा है कि उसकी (अमिताभ बच्चन )कहानियां जल्द ही बाहर आएगी?? क्या हम ऐसे करके महिलाओं का मुंह बंद रखें..?

इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''सुबह से ही सोशल मीडिया में कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं कि मैंने अमिताभ बच्चन पर सेक्शुअल मिसकंडक्ट का आरोप लगाया है.. मैं ये बात साफ कर देना चाहती हूं कि उन्होंने मेरे साथ कुछ नहीं किया है.. मैंने जो पोस्ट शेयर किया है वो महिलाओं का हौसला बढ़ाने के लिए किया है.. ताकि वो बाहर आकर अपनी बात कह सकें ..''

 गौरतलब है कि सपना ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा था, ''ये अब तक सबसे बड़ा झूठ है. सर आपकी फिल्म पिंक रिलीज हुई और चली गई.. और अब आपकी एक्टिविस्ट वाली इमेज भी बहुत जल्द जाने वाली है. सच बहुत जल्द सबके सामने आएगा. उम्मीद कर रही हूं कि आप अपने हाथ चबा रहे होंगे क्योंकि अब आपको अपने नाखून भी कम पड़ जाएंगे.''

इस ट्वीट के अलावा सपना भवनानी ने एक अन्य ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ''मैंने निजी तौर पर अमिताभ बच्चन के बारे में .. उनके द्वारा किए गए सेक्शुअल मिसकंडक्ट के बारे में सुना है और मैं उम्मीद करती हूं कि वो उनके खिलाफ जल्द ही बोलेंगी..''

Advertisement

Published October 13th, 2018 at 13:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo