Advertisement

Updated October 17th, 2018 at 10:41 IST

सिंगर वर्षा सिंह ने लगाया म्यूजिक डायरेक्टर तोशी पर यौन शोषण का आरोप

भारत में इस समय #MeToo मुहिम चल रहा है. जिसके तहत महिलाएं अपने ऊपर हुए किसी भी तरह के शोषण को लोगों के सामने बता रही हैं.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

भारत में इस समय #MeToo मुहिम चल रहा है. जिसके तहत महिलाएं अपने ऊपर हुए किसी भी तरह के शोषण को मुखर होकर बता रही हैं. इसी कड़ी में अब बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर तोशी का नाम जुड़ गया है. बता दें, सिंगर वर्षा सिंह धनोआ ने अपना #MeToo एक्सपिरियंस शेयर किया है. वर्षा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अपनी आपबीती सुनाई है.

इस पूरे मामले पर वर्षा ने कहा, 'हम कार में थे.. मैंने उनसे (म्यूजिक डायरेक्टर तोशी शाबरी) से पूछा की हम रिकॉर्डिंग कब कर रहे हैं. इसपर उसने कहा कि हम ऊपर जाएंगे और रिकॉर्ड करेंगे.. जिसके बाद उसने एक बोलत खोली और कार में शराब पीने लगा..  और फिर मेरी जांघों को छुने लगा.. मैंने इसका विरोध करते हुए कहा कि तोशी मुझे ये सब बिलकुल पसंद नहीं है..'' 

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''उसने कहा ये रिपीट नहीं होगा.. हम ऊपर गए.. जहां पर कोई नहीं था.. हम वहां पर अकेले थे.. उसके बाद उसने मेरे साथ जोर-जबरदस्ती की .. मैंने उससे कहा मैं किसी और के साथ रिलेशनशिप में हूं... लेकिन अब वो मेरे सारे आरोपों को सिरे से नकार रहा है.''

बता दें, इससे पहले वर्षा ने सिंगर कैलाश खेर पर भी यौन शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि ''उन्होंने (कैलाश खेर) मेरा नंबर लिया.. और उसके बाद उन्होंने मुझे मैसेज किया.. उन्होंने मुझे फोन करके कहा कि मुझे तुमसे प्यार करना है.''

बता दें, कुछ दिन पहले तनुश्री दत्ता के द्वारा नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया था. उसके बाद से ही कई अन्य महिलाओं के द्वारा अपनी बातों को ट्विटर के माध्यम से कहा जा रहा है. #MeToo मुहिम के तहत जिन लोगों के नाम आए हैं उनकी लिस्ट काफी लंबी है.

अभी तक इस लिस्ट में फिल्म एक्टर आलोक नाथ, सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, लेखक चेतन भगत, राजनेता और पत्रकार रहे एमजे अकबर, फिल्म डायरेक्टर साजिद खान, डायरेक्टर करीम मोरानी, विकास बहल जैसे लोगों के नाम आ चुके हैं.

Advertisement

Published October 17th, 2018 at 10:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo