Advertisement

Updated August 12th, 2020 at 10:46 IST

'मेरी चिता को आग कौन देगा': सुप्रीम कोर्ट में सुशांत के पिता की भावुक अपील

सुप्रीम कोर्ट में सुशांत के पिता ने कहा-"हर कोई जानता है कि बिहार में बेटा ही अपने पिता की चिता को आग देता है। अब मेरी चिता को आग कौन देगा?"

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की बिहार में दर्ज FIR को मुंबई ट्रान्सफर करने की याचिका पर अपने फैसले को सुरक्षित रखा है। साथ ही कोर्ट ने सभी पक्षों को गुरुवार तक लिखित जवाब देने का आदेश दिया है। 

'अब मेरा कौन है...'

सुशांत के पारिवारिक वकील विकास सिंह ने कोर्ट में कहा कि रिया पहले केवल सुशांत को उनकी बहनों से अलग कर पाई थी। फिर सुशांत और उनके पिता केके सिंह पिछले साल मई में साथ में अपने होमटाउन गए थे। उस ट्रिप के बाद, सुशांत के पिता भी उनसे अलग हो गए। उनके पिता ने कई बार अपने बेटे से बात करने की कोशिश की और उन्होंने रिया से मिन्नतें भी की लेकिन अभिनेत्री ने कोई जवाब नहीं दिया। 

आगे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में सुशांत के पिता के हवाले से कहा, "हर कोई जानता है कि बिहार में बेटा ही अपने पिता की चिता को आग देता है। अब मेरी चिता को आग कौन देगा? मेरे पास कोई नहीं बचा है।"

विकास सिंह ने यह भी कहा कि मुंबई पुलिस मामले के असली आरोपियों को नहीं पकड़ रही है और उनकी जांच 'पूरी तरह से अलग दिशा' में जा रही है। बता दें कि सुशांत के पिता की ये प्रतिक्रिया शिवसेना और रिया चक्रवर्ती द्वारा उन पर निजी हमला करने के संदर्भ में भी आती है। सुशांत के परिवार ने संजय राउत से माफी मांगने को कहा है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन पर मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 'यकीन है कि मामला CBI के पास जाएगा': SC की सुनवाई के बाद बोले सुशांत के पारिवारिक वकील

'उनकी बहन ने उन्हें लटके हुए नहीं देखा'

उनके वकील ने कहा-"जब सुशांत के कमरे का दरवाजा खुला, तब उनकी बहन 10 मिनट की दूरी पर थी। उन्होंने ना उन्हें कॉल किया न उनका इंतज़ार किया। उन्हें बुलाने से पहले ही सुशांत को उतार दिया गया। उनकी बहन ने केवल उनके शव को बेड पर पड़े देखा। उनकी बहन ने उन्हें लटके हुए नहीं देखा। मामले में हर दिन सबूत नष्ट हो रहे हैं।"

इस बीच, बिहार की तरफ से पेश हुए मनिंदर सिंह ने कहा कि बिहार सरकार मामले में दखल नहीं दे रही है और CBI जांच की सिफारिश केवल उनके परिवार की सलाह पर की गयी थी। उन्होंने कहा-"हो सकता है कि महाराष्ट्र में कोई राजनीतिक दबाव हो, लेकिन बिहार में नहीं है। हम इस मामले में क्या छुपा रहे हैं? इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने बिहार पुलिस को सहयोग नहीं दिया है?"

ये भी पढ़ें: Sushant Case LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, सभी पक्षों से मांगा लिखित जवाब

गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे। पहले इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा था, लेकिन अब परिवार को इसमें हत्या की आशंका है। मुंबई पुलिस पहले से मामले की जांच कर रही थी, हालांकि सुशांत के पिता द्वारा पटना में शिकायत दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी। हालांकि, अब उनके अनुरोध के बाद CBI ने मामले को ले लिया है। 

सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे से पैसे ऐठने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। 

ये भी पढ़ें: रमेश तौरानी ने सुशांत की मौत से एक दिन पहले की थी उनसे बात, कहा-'फ़ोन पर उनकी भावनाएं नहीं समझ पाया'

Advertisement

Published August 12th, 2020 at 10:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo