Advertisement

Updated August 13th, 2020 at 15:21 IST

सुशांत के दोस्त ने रिया को लताड़ते हुए 'डिप्रेशन' की बात को किया खारिज, अभिनेता की डायरी में था इस दोस्त का जिक्र

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बहुत करीबी दोस्त ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क से बातचीत की।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बहुत करीबी दोस्त और लेखक पंकज दुबे ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क से बातचीत की। बुधवार को रिपब्लिक को सुशांत की डायरी मिली थी जिसमें दुबे और उनकी पत्नी श्रद्धा सिंह के नाम भी लिखे थे। प्रसिद्ध लेखक ने सबसे पहले सुशांत की कहानी को ज़िंदा रखने के लिए रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क का धन्यवाद दिया।

'ग्लोकल' जाना चाहते थे सुशांत'

दुबे की सुशांत के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई थी जिस पर उन्होंने कहा-"सुशांत काफी प्रेरित व्यक्ति थे और वह हमेशा बेहतर करने का सपना देखते। वह हमेशा बढ़ना चाहते थे और मल्टीटास्किंग में शानदार थे। इसलिए वह डिप्रेस्ड होने की बजाय सब कुछ थे। वह जुनून के साथ अपनी योजनाओं को पूरा करना चाहते थे। वह 'ग्लोकल' (ग्लोबल+लोकल) जाने की योजना बना रहे थे। हम इसके बारे में बात करते थे। लोगों को पता नहीं होगा कि उन्हें लिखते रहने की आदत थी, ये उनके स्वाभाव में था। उनके पास नए आइडियाज होते थे। वह अपने हॉलीवुड वेंचर की योजना बनाते और सोचते कि वह भारत में कैसे बेहतर कर सकते थे।"

पंकज ने कहा कि वह सुशांत को 2000-2001 से जानते थे जब वह दिल्ली में अपने इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। उनके मुताबिक, "मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी की लॉ फैकल्टी में था जहां मेरी पत्नी जो उस वक़्त मेरी प्रेमिका थी, मिरांडा हाउस कॉलेज में थी और वहां प्रियंका भी थी। हम सब बहुत करीबी दोस्त थे और हम तब से जुड़े हुए हैं।" उन्होंने कहा कि उनका सपना 'अधूरा' रह गया क्योंकि वह सुशांत की योजनाओं का हिस्सा नहीं बन सकते।

ये भी पढ़ें: सामने आई सुशांत की डायरी की डिटेल्स: IT स्टार्टअप खोलने और हॉलीवुड जाने की थी योजना

डिप्रेशन की थ्योरी को नकारा

उन्होंने आगे कहा-"मुझे उन ख़बरों को देखकर संदेह होता है जिसमें कहा गया है कि वह डिप्रेशन में थे क्योंकि हमने कई चीजें एक साथ की थीं। वह बड़े सपने देखने की हिम्मत रखने वाले एक असाधारण व्यक्ति थे।"

डिप्रेशन की थ्योरी को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से काफी स्वस्थ थे। उनके मुताबिक, "वह कई अन्य लोगों से बेहतर थे। मैं कहूंगा कि मैं मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ तो नहीं हूं लेकिन अपने अनुभव से कहूं तो वह काफी फिट थे। जहां तक मेरा अनुभव है, वह मानसिक रूप से ठीक थे।"

रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों द्वारा उन्हें मानसिक रूप से अस्थिर साबित करने की कोशिशों पर पंकज ने कहा, "वे ऐसा शायद इसलिए कह रहे होंगे क्योंकि वे चिकित्सकीय रूप से ऐसा कुछ भी कहने के योग्य हैं। इस थ्योरी को धकेलने की कोशिश की जा रही है जिसकी अब जांच चल रही है और मुझे लगता है कि इसकी अच्छे से पूरी जांच होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि यह आत्महत्या थी। मेरे लिए, यह हत्या का मामला है और मैं भी इस मामले में CBI जांच की मांग करता हूं।" 

ये भी पढ़ें: सुशांत केस: बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया क्यों रिया की मांग है गलत

'रिया की एंट्री के साथ पहुंच कम हो गयी'

पंकज ने खुलासा किया कि सुशांत के जीवन में रिया की एंट्री के साथ धीरे धीरे उनकी अभिनेता तक पहुंच कम हो गई थी। उन्होंने कहा-"और आखिरकार हुआ ये कि हमें रिया के माध्यम से उन तक पहुंचना पड़ता था। उनके बारे में जानने के लिए रिया को मेसेज करना पड़ता था। इसलिए यह काफी मजाकिया हो गया था और दोस्तों के लिए काफी निराशाजनक था। यह एक अजीब थ्योरी है कि वह अपने परिवार या उनका परिवार उन्हें पसंद नहीं करता था।" उनकी अप्रैल 2020 में सुशांत से आखिरी बार बातचीत हुई थी।

ये भी पढ़ें: सुशांत केस: राम कदम बोले- महाराष्ट्र सरकार किसकी राह देख रही है सबूत मिटने की या मिटाने की?

Advertisement

Published August 13th, 2020 at 15:21 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo