Advertisement

Updated November 23rd, 2020 at 17:05 IST

NCB की टीम पर हमला: मुंबई पुलिस ने जारी किया बयान, तीन गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम पर हमला किए जाने के बाद, मुंबई के पुलिस उपायुक्त के पीआरओ ने एक बयान जारी किया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम पर रविवार देर रात मुंबई में भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद, मुंबई के पुलिस उपायुक्त के पीआरओ ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बयान में लिखा है- “NCB की टीम ड्रग छापेमारी करने गई थी। तीन व्यक्तियों ने उनके साथ बहस करना शुरू कर दिया और उनके काम में बाधा डालने की कोशिश की और उन पर हमला भी किया। इस मामले के संबंध में आईपीसी की धारा 353, 323, 504 के तहत एक FIR दर्ज की गई है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।”

जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े सहित छह सदस्यों की एक टीम गोरेगांव के जवाहर नगर में खोजबीन कर रही थी, जब टीम पर उन तीन लोगों के अलावा 60 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया। 

सूत्रों ने कहा है कि मुंबई पुलिस जांच कर रही है कि NCB टीम पर हमला करने वाले 60 लोग कौन थे, और समीर वानखेड़े अपनी टीम के साथ मुंबई पुलिस को उन लोगों को ढूंढने में मदद करेंगे जो भीड़ का हिस्सा थे। 

ये भी पढ़ें: रेड के दौरान NCB के समीर वानखेड़े और उनकी टीम पर भीड़ ने किया हमला, 3 गिरफ्तार

रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए, समीर वानखेड़े ने कहा, “मैं इस हमले को गंभीरता से लूंगा। मैं उन्हें एजेंसियों पर हमला नहीं करने दूंगा। उनकी हम पर हमला करने की हिम्मत कैसे हुई? हमारी कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। वे बच नहीं पाएंगे।”

हालांकि, रिपब्लिक को सूत्रों ने अच्छी खबर देते हुए बताया है कि वो ड्रग पैडलर्स और ड्रग कैश जिसके लिए टीम ने गोरेगांव के जवाहर नगर का दौरा किया था, वे दोनों NCB की हिरासत में हैं और केंद्रीय एजेंसी मामले पर काम करना जारी रखेगी जबकि मुंबई पुलिस टीम पर हमला करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है।

बता दें कि वानखेड़े सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच करने वाले मुख्य अधिकारियों में से एक रहे हैं। न केवल वह मामले में शामिल बड़े नामों की जांच और पूछताछ कर रहे हैं, बल्कि उनके जरिए जांच एजेंसी हमेशा अपने आधिकारिक बयान मीडिया के साथ साझा करती रही है।

फिलहाल वह अपनी टीम के साथ बॉलीवुड के कथित ड्रग्स नेक्सस की जांच कर रही है जिसमें हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और पति हर्ष लिम्बाचिया को ड्रग्स के सेवन में गिरफ्तार किया गया था और अब उन्हें सोमवार को जमानत दे दी गई है।

Advertisement

Published November 23rd, 2020 at 17:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo