Advertisement

Updated January 18th, 2021 at 20:22 IST

Tandav पर बढ़ते विवाद के बाद मेकर्स ने मांगी माफी, निर्देशक अली अब्बास ने जारी किया बयान

अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज ‘तांडव’ कथित रूप से ‘हिंदू देवताओं का गलत चित्रण करके लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत’ करने के आरोपों में घिर गई हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज ‘तांडव’ कथित रूप से ‘हिंदू देवताओं का गलत चित्रण करके लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत’ करने के आरोपों में घिर गई हैं। सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रविवार देर रात हजरतगंज कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है। 

वेब सीरीज पर शिकायतों का संज्ञान लेते हुए, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को इस मुद्दे पर अमेज़न प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण मांगा है। अब निर्माताओं ने सोमवार शाम एक आधिकारिक बयान जारी कर माफी मांगी है। अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर हैंडल पर बिना किसी शर्त के माफी मांग ली है।

पढ़िए उनका पूरा बयान-

“हम वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं को बारीकी से देख रहे हैं और आज चर्चा के दौरान, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने लोगों की भावनाओं को आहत करने वाली सामग्री के बारे में गंभीर चिंताओं और आशंकाओं के साथ वेब सीरीज के विभिन्न पहलुओं पर मिली बड़ी संख्या में शिकायतों और याचिकाओं के बारे में हमें सूचित किया है।

वेब सीरीज तांडव एक फिक्शन है और इसकी किसी भी व्यक्ति या घटना से समानता पूरी तरह से संयोग है। कास्ट और क्रू का किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, नस्ल, धर्म या धार्मिक विश्वासों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या किसी संस्था, राजनीतिक दल या व्यक्ति का, जीवित या मृत का अपमान करने का इरादा नहीं था। तांडव की कास्ट और क्रू लोगों की तरफ से व्यक्त की गई चिताओं को संज्ञान में लेती है और अगर इसने किसी की भावनाओं को आहत किया है तो बिना शर्त मांगती है।”

‘तांडव’ विवाद

'तांडव' इन दिनों अपने कुछ दृश्यों के कारण धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोपों में घिरी हुई है। वेब सीरीज में एक दृश्य है जिसमें मोहम्मद जीशान अयूब का किरदार भगवान शिव की भूमिका निभाते हुए भगवान राम के सोशल मीडिया फॉलोअर्स पर बात कर रहा है, जिसके बाद लोगों ने सीरीज के बहिष्कार की मांग उठानी शुरू कर दी। 

ये सीन कॉलेज के एक थिएटर फेस्टिवल का है जिसमें अयूब अपने हाथ में त्रिशूल लेकर भगवान शिव का रोल निभा रहे हैं। फिर एक्ट का होस्ट कहता है कि ‘राम जी के फॉलोअर्स दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं इसलिए उन्हें भी कुछ करने की जरूरत है जैसे कि नई तस्वीरें पोस्ट करना’। इसके बाद 'आज़ादी’ जैसे विवादित नारे लगाए जाने लगे।

बता दें कि अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित सीरीज में सैफ अली खान, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया, कृतिका कामरा, शोनाली नागरानी, तिग्मांशु धूलिया, सारा जेन डायस, डिनो मोरिया, गौहर खान जैसे सितारों ने काम किया है। वेब सीरीज के नौ एपिसोड 15 जनवरी को अमेज़न प्राइम पर एक साथ जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: ‘तांडव’ विवाद: यूपी पुलिस की टीम मुंबई हुई रवाना, एमपी के मंत्री ने की सीरीज पर रोक लगाने की मांग

Advertisement

Published January 18th, 2021 at 20:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo