Advertisement

Updated August 24th, 2021 at 07:36 IST

Mahesh Manjrekar को हुआ यूरीनरी ब्लैडर कैंसर, जानिए सर्जरी के बाद कैसी है हालत

महेश मांजरेकर अब बिल्कुल ठीक हैं और हॉस्पिटल से घर वापस आ चुके हैं। उनकी हालत में भी सुधार हो रहा है।

Reported by: Ankur Shrivastava
PC- Maheshmanjrekar instagram
PC- Maheshmanjrekar instagram | Image:self
Advertisement

रेडी, दबंग और वान्टेड जैसी फिल्मों में सलमान खान के साथ नजर आ चुके एक्टर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश मांजरेकर बड़ी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती थे। महेश को यूरीनरी ब्लैडर (पेशाब की थैली) कैंसर डायग्‍नोज किया गया था, जिसकी अब सर्जरी हुई है। महेश अब इससे रिकवर कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश मांजरेकर की यह सर्जरी 10 दिन पहले मुंबई के एच एन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में की गई। 

महेश मांजरेकर अब बिल्कुल ठीक हैं और हॉस्पिटल से घर वापस आ चुके हैं। उनकी हालत में भी सुधार हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्‍टर घर पर रहकर रिकवरी कर रहे हैं और बिल्कुल स्वस्थ हैं। मांजरेकर ने हाल ही में घर पर अपना जन्मदिन मनाया था। उनके इस बर्थडे सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान भी शामिल हुए थे। महेश मांजरेकर के लेटेस्ट प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म '1962: The War in the Hills' थी। 

वहीं एक कलाकार के तौर पर महेश ने अपनी शुरुआत साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म वास्तव से की थी। इस फिल्म में वह एक गाने में खुद नजर आए थे। इसके बाद उनकी एहसास, कांटे, प्राण जाए पर शान ना जाए, प्लान, रन, मुसाफिर, जिंदा, जवानी दीवानी, दस कहानियां और कई फिल्में रही हैं। महेश मांजरेकर ने 'आई', 'वास्तव' और 'निदान' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन भी किया। महेश सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, मराठी फिल्‍मों में भी बड़ा नाम हैं। महेश बिग बॉस मराठी के तीसरे सीजन को होस्ट करने वाले हैं। इससे पहले भी शो के दोनो सीजन्स महेश ने ही होस्ट किए थे। उन्हें बेस्ट फीचर फिल्म इन मराठी के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। 

इसे भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव ने जगदानंद को याद दिलाया पार्टी का संविधान, आकाश यादव को आरजेडी स्‍टूडेंट विंग के अध्‍यक्ष पद से हटाने पर हैं नाराज

इसे भी पढ़ें- खत्‍म हुई IAS टीना और अतहर आमिर की लव स्‍टोरी, तलाक के बाद डाबी ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा- 'कुछ तो लोग कहेंगे...'

इसे भी पढ़ें- यूपीः अलीगढ़ का नाम 'हरिगढ़' करने का प्रस्‍ताव जिला पंचायत सदन में पास, मैनपुरी का 'मयन नगर' करने की मांग

Advertisement

Published August 24th, 2021 at 07:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo