Advertisement

Updated June 22nd, 2021 at 19:36 IST

KRK ने एक्टर्स के सामने पेश किया ऑफर, कहा- 'बॉलीवुड को बचाना है तो करना होगा ये काम...'

अभिनेता से आलोचक बने कमाल आर. खान ने हाल ही में ट्विटर पर कई पोस्ट शेयर किए और बॉलीवुड स्टार्स से उनकी फिल्मों में अभिनय करने की अपील की है।

Reported by: Yashika Anand
KRK Asks Top Stars To Save Bollywood By Acting In His Film
KRK Asks Top Stars To Save Bollywood By Acting In His Film | Image:self
Advertisement

अभिनेता से समीक्षक बने कमाल आर. खान ने हाल ही में ट्विटर पर कई पोस्ट शेयर किए और बॉलीवुड स्टार्स से उनकी फिल्मों में अभिनय करने की अपील की है। उन्होंने वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, अभिषेक बच्चन, आयुष्मान खुराना और अन्य सितारों से उनकी फिल्म में एक्टिंग करके पूरे बॉलीवुड को बचाने के लिए अनुरोध किया है। उन्होंने वादा किया कि जिस दिन वे किसी फिल्म को डायरेक्ट या प्रोड्यूस करेंगे, उसी दिन से वह फिल्मों को रिव्यु करना बंद कर देंगे।

पोस्ट में, केआरके ने कई बॉलीवुड एक्टर्स को टैग किया और कहा कि वह फिल्मों को रिव्यु करना बंद करना चाहते हैं और ये वो उस दिन करेंगे जिस दिन वह अपनी फिल्म को डायरेक्टर या प्रोड्यूसर के रूप में लांच करेंगे। उन्होंने उनसे फिल्मों में अभिनय करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी धमकी या कानूनी कार्रवाई उन्हें फिल्मों का रिव्यु करने से नहीं रोक सकती है। केआरके ने बॉलीवुड सितारों से कहा, "अगर आप में से कोई पूरी बॉलीवुड को मेरे रिव्यु से बचाने के लिए मेरी फिल्म नहीं कर सकते तो यह स्पष्ट है कि आप बॉलीवुड से प्यार नहीं करते। फिर आप चाहते हो कि मैं रिव्यु देता रहूं और आप मजे लेते रहो। 

केआरके पिछले एक साल में कई विवादों में घिरे रहे हैं। कई मशहूर हस्तियों ने फिल्मों के रिव्यु को लेकर उन्हें कानूनी नोटिस भेजा और अदालत में घसीटा था। स्कैम 1992 के अभिनेता निखिल द्विवेदी ने केआरके के कमेंट्स को लेकर मार्च में बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कुली नंबर 1 के निर्माता वाशु भगनानी ने भी पिछले महीने केआरके के खिलाफ 1 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था। 

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत की 'थलाइवी' को तमिल में मिला U सर्टिफिकेट, मेकर्स हिंदी के लिए भी जल्द करेंगे अप्लाई

Advertisement

Published June 22nd, 2021 at 19:34 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo